Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
हल्ला बोल 2 की पहली कड़ी मेरी कॉम से प्रेरित – Sabguru News
Home Entertainment हल्ला बोल 2 की पहली कड़ी मेरी कॉम से प्रेरित

हल्ला बोल 2 की पहली कड़ी मेरी कॉम से प्रेरित

0
halla bol 2
halla bol tv serial first episode inspired by mary kom

नई दिल्ली। ओलंपिक विजेता और विश्व चैंपियन महिला बॉक्सर मेरी कॉम के जीवन से प्रेरित कहानी फिल्म के बाद अब सीरियल में भी नजर आएगी।

संजय लीला भंसाली ने इस वर्ष प्रदर्शित फिल्म मेरीकॉम के जरिए बॉक्सिंग चैपिंयन मेरीकॉम की कहानी को पेश किया था। फिल्म में प्रियंका चोपड़ा ने मेरीकॉम की भूमिका निभाई थी।

बताया जाता है कि सीरियल हल्ला बोल 2 के निर्माता ने पहली कड़ी के लिए मेरी कॉम की क हानी से प्रेरणा ली है। सीरियल के दूसरे संस्करण की पहली कड़ी में एक महिला का पुरूषों के वर्चस्व वाली मुक्केबाजी को पेशे के रू प में अपनाने का सफर दिखाया जाएगा।

बताया जाता है कि पहली कड़ी अंबाला के एक मध्यवर्गीय परिवार में जन्मी सुनैना नामक लड़की के इर्दगिर्द घूमती है। सुनैना बचपन से मुक्केबाज बनना चाहती है लेकिन उसका परिवार एवं समाज उसका साथ नहीं देता। यह सीरियल बिंदास चैनल पर प्रसारित किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here