जोधपुर। बोरानाडा स्थित चतुर्थ फेज की एक हैण्डीक्राफ्ट की मेल आईडी हैक कर कंपनी को करोड़ों की चपत लगा दी गई। कई देशों में फैसले कारोबार को हैकर फर्जी आईडी से ग्राहकों के जरिए अपने खाते में रूपए डॉलरों व अन्य मुद्राओं में जमा करवा लिए।
छह माह तक की पड़ताल के बाद कंपनी के डायरेक्टर अब कोर्ट में इस्तगासा लगाकर पुलिस में इसकी प्राथमिकी दर्ज करवाई है। बोरानाडा थानाधिकारी इसकी तफ्तीश कर रहे है। कंपनी को 54513 यूएसडी का घाटा लगा है।
मानसरोवर पाल रोड निवासी उम्मेदाराम पुत्र मूलाराम जाट ने पुलिस को बताया कि उसकी आकृति क्राफ्टस ई- 850 चौथा फेज रिको इंडस्ट्रीयल एरिया में आई है। कंपनी हैण्डीक्राफ्ट व लोहे के आईटम बनाने का काम करती है।
कंपनी कई देशों में माल एक्सपोर्ट इंपोर्ट करती आ रही है। गत 12 अप्रेल को कंपनी की तरफ से हैण्डीक्राफ्ट आईटम का एक कंटेनर बेल्जियम भेजा गया था। बाद में यह कंटनेर अपने स्थान पर पहुंच भी गया, मगर इसका भुगतान उन तक नहीं पहुंचा। इस पर बेल्जियम कंपनी से बात की गई।
बेल्जियम कं पनी की तरफ से खाते में रूपए भी डाले गए, मगर वह भुगतान नहीं मिल पाया। इस पर कई बार मेल आईडी के जरिए वार्तालाप चलता रहा। दो माह के भीतर कई बार आईटमों को आदान प्रदान होता रहा। मगर कंपनी को कोई भुगतान नहीं मिल पाया।
कंपनी डायरेक्टर उम्मेदाराम ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि अज्ञात आईटी हैकर ने कंपनी और ग्राहक की ई मेल आईडी को हैक करके फर्जी आईडी बनाकर अलग अलग देशों में अलग खाता देकर कंपनी के 54513 यूएसडी प्राप्त कर धोखाधड़ी की।
https://www.sabguru.com/jodhpur-man-arrested-kidnapping-raping-married-woman/
https://www.sabguru.com/camel-cart-rider-killed-in-collision-with-kemper-in-bikaner/
https://www.sabguru.com/19-year-old-girl-allegedly-raped-boyfriend-jaipur/