Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
अभिनेत्री हंसिका ने निर्देशक सुंदर से फिर मिलाया हाथ – Sabguru News
Home Entertainment अभिनेत्री हंसिका ने निर्देशक सुंदर से फिर मिलाया हाथ

अभिनेत्री हंसिका ने निर्देशक सुंदर से फिर मिलाया हाथ

0
अभिनेत्री हंसिका ने निर्देशक सुंदर से फिर मिलाया हाथ
hansika motwani teams up with sundar C for 'aranmanai 2'
hansika
hansika motwani teams up with sundar C for ‘aranmanai 2’

चेन्नई। हिंदी फिल्म ‘आप का सुरूर’ में अभिनय कर चुकीं अभिनेत्री हंसिका मोटवानी अभिनेता-फिल्मकार सुंदर सी. की आगामी तमिल फिल्म ‘अरनमनई 2’ में काम करेंगी। यह दोनों की साथ में चौथी फिल्म है।

हंसिका ने शुक्रवार को ट्विटर पर लिखा कि अरनमनई ब्रांड लौट आया है। चौथी बार हाथ मिलाया है। मैं और मेरे पसंदीदा सुंदर सर। ‘अरनमनई 21’ ‘अरनमनई 2’ में तृषा कृष्णन और सिद्धार्थ भी हैं।

यह पिछले साल की सबसे बड़ी सफल तमिल फिल्म ‘अरनमनई’ का सीक्वल है। इसमें हास्य अभिनेता सूरी भी अहम भूमिका में हैं। बाकी कलाकारों का चयन भी जल्द होगा। हंसिका की झोली में इस वक्त पांच तमिल फिल्में हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here