जयपुर। राजस्थान प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी व हनुमानगढ़ जिले में अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट के.एम. डूडिया को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने शनिवार को 5 लाख रुपए की घूस लेते धर लिया।
सूत्रों के अनुसार जमीन से जुड़े मामले में हक में फैसला सुनाने के लिए डूडिया ने 75 लाख रुपए बतौर रिश्वत मांगे थे। सूत्रों ने बताया कि वे रिश्वत की दूसरी किस्त लेते धरे गए। इससे पूर्व इसी मामले में 4.5 लाख रुपए वे ले चुके थे। एसीबी की टीम को डूडिया के घर पर अलग-अलग थैलियों में 8.5 लाख रुपए और मिले।