मुंबई। बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री भूमिका चावला 38 वर्ष की हो गई। भूमिका चावला का जन्म 21 अगस्त 1978 को नई दिल्ली में एक पंजाबी परिवार में हुआ।
भूमिका चावला के पिता आर्मी अफिसर और मां टीचर रही हैं। दिल्ली में अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद वर्ष 1997 में बतौर अभिनेत्री बनने का सपना लिए हुए भूमिका चावला मुंबई आ गई।
मुंबई आने के बाद भूमिका को कुछ विज्ञापन फिल्मों में काम करने का अवसर मिला। भूमिका चावला ने अपने फिल्मी कॅरिअर की शुरूआत तेलगु फिल्म इंडस्ट्री से की। वर्ष 2000 में प्रदर्शित तेलगू फिल्म ‘युवाकुडू’ बतौर अभिनेत्री भूमिका की पहली फिल्म थी।
वर्ष 2001 में उनकी दूसरी फिल्म खुशी रिलीज हुई, जिसने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़ दिए और इस फिल्म के लिए चावला को बेस्ट एक्ट्रेस फिल्म फेयर अवार्ड (तेलगू) से सम्मानित किया गया। इसके बाद भूमिका चावला ने कई दक्षिण भारतीय फिल्मों में काम किया।
बॉलीवुड में भूमिका चावला ने अपने कॅरिअर की शुरूआत वर्ष 2003 में प्रदर्शित फिल्म’तेरे नाम’ से की। इस फिल्म में भूमिका के अपोजिट सलमान खान थे। इस फिल्म में भूमिका की जोड़ी सलमान खान के साथ काफी पसंद की गई। यह फिल्म टिकट खिड़की पर सुपरहिट साबित हुई।
तेरे नाम की कामयाबी के बाद भूमिका चावला ने रन, दिल ने जिसे अपना कहा, सिलसिले, दिल जो भी कहेगा, फैमली, गांधी माय फादर जैसी कुछ फिल्मों में काम किया लेकिन ये सभी फिल्में बाक्स ऑफिस पर विफल साबित हुई। भूमिका इन दिनों बॉलीवुड में सक्रिय नही है हालांकि दक्षिण भारतीय फिल्मों में आज भी उनका जलवा बरकरार है।