Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
Happy Birthday : दिलकश अदाओं से दीवाना बनाया लारा दत्ता ने – Sabguru News
Home Entertainment Bollywood Happy Birthday : दिलकश अदाओं से दीवाना बनाया लारा दत्ता ने

Happy Birthday : दिलकश अदाओं से दीवाना बनाया लारा दत्ता ने

0
Happy Birthday : दिलकश अदाओं से दीवाना बनाया लारा दत्ता ने
Happy Birthday : Bollywoods Beauty Queen Lara Dutta turns 38
Happy Birthday :  Bollywoods Beauty Queen Lara Dutta turns 38
Happy Birthday : Bollywoods Beauty Queen Lara Dutta turns 38

मुंबई। बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री लारा दत्ता को एक ऐसी अभिनेत्री के तौर पर शुमार किया जाता है जिन्होंने अपनी दिलकश अदाओं से दर्शकों को अपना दीवाना बनाया है।

16 अप्रेल 1978 को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद शहर में जन्मी लारा दत्ता ने अपने करियर की शुरूआत बतौर मॉडल वर्ष 1995 में की। वर्ष 2000 में लारा दत्ता मिस यूनिवर्स टाइटिल से नवाजी गई।

लारा ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत वर्ष 2003 में प्रदर्शित फिल्म अंदाज से की। इस फिल्म में लारा दत्ता के अपोजिट अक्षय कुमार थे। यह फिल्म टिकट खिड़की पर सुपरहिट साबित हुई। इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्म फेयर द्वारा सर्वश्रेष्ठ डेब्यू अभिनेत्री का पुरस्कार भी दिया गया।

वर्ष 2004 में लारा दत्ता की फिल्म ‘मस्ती’ प्रदर्शित हुई जिसने टिकट खिड़की पर शानदार सफलता हासिल की। इस वर्ष प्रदर्शित फिल्म ‘खाकी’ में लारा दत्ता ने कैमियो किया। इस फिल्म में उनपर फिल्माया यह गीत ऐसा जादू डाला रे..दर्शकों के बीच काफी पसंद किया गया। वर्ष 2005 में प्रदर्शित बोनी कपूर की फिल्म’नो इंट्री’ लारा दत्ता के कॅरिअर की एक और सुपरहिट फिल्म साबित हुई।

वर्ष 2007 में प्रदर्शित डेविड धवन के निर्देशन में बनी फिल्म’पार्टनर’ लारा दत्ता के करियर की सुपरहिट फिल्मों में शुमार है। इस फिल्म में सलमान खान के साथ लारा दत्ता की जोड़ी काफी पसंद की गई। वर्ष 2009 में लारा दत्ता को शाहरूख खान के साथ’बिल्लू बार्बर’ में काम करने का अवसर मिला लेकिन यह फिल्म टिकट खिड़की पर कोई खास कमाल नहीं दिखा सकी।

वर्ष 2010 में लारा दत्ता की सुपरहिट फिल्म’हाउसफुल’ प्रदर्शित हुई। वर्ष 2011 में लारा दत्ता ने फिल्म निर्माण के क्षेत्र में भी कदम रख दिया और’चलो दिल्ली’ का निर्माण किया। यह फिल्म टिकट खिड़की पर हिट साबित हुई। इसी वर्ष लारा ने मशहूर टेनिस खिलाड़ी महेश भूपति के साथ शादी कर ली। लारा दत्ता इन दिनों’चलो दिल्ली’ के सीक्वल’चलो चाइना’ के निर्माण में व्यस्त है।