Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
happy birthday : बहुमुखी प्रतिभा के धनी है जॉन अब्राहम - Sabguru News
Home Entertainment happy birthday : बहुमुखी प्रतिभा के धनी है जॉन अब्राहम

happy birthday : बहुमुखी प्रतिभा के धनी है जॉन अब्राहम

0
happy birthday : बहुमुखी प्रतिभा के धनी है जॉन अब्राहम
happy birthday John Abraham, some facts about dishoom actor
happy birthday John Abraham, some facts about dishoom actor
happy birthday John Abraham, some facts about dishoom actor

मुंबई। बतौर मॉडल अपने करियर की शुरूआत करने वाले जॉन अब्राहम का नाम बॉलीवुड में एक ऐसी शसियत के रूप में लिया जाता है जिन्होंने न सिर्फ अभिनय से बल्कि फिल्म निर्माता के रूप में भी अपनी खास पहचान बनाई है।

17 दिसंबर 1972 को केरल में जन्में जॉन अब्राहम ने अपने करियर की शुरूआत मॉडलिंग से की।इसके बाद उन्होंने कुछ विज्ञापन फिल्मों में भी काम किया।

बतौर अभिनेता जॉन अब्राहम ने अपने सिने करियर की शुरूआत वर्ष 2003 में प्रदर्शित फिल्म जिस्म से की।इस फिल्म में उनका किरदार ग्रे शेड्स लिए हुए था बावजूद वह दर्शकों की सहानुभूति पाने में सफल रहे।

महेश भट्ट निर्मित फिल्म जिस्म 2 में जॉन की जोड़ी विपाशा बसु के साथ काफी पसंद की गयी1फिल्म टिकट खिड़की पर सुपरहिट साबित हुई। इसके

साथ हीं जॉन को सर्वश्रेष्ठ डेब्यू अभिनेता के लिए फिल्म फेयर द्वारा नामांकित किया गया। वर्ष 2004 में जॉन और विपाशा की जोड़ी वाली फिल्म एतबार प्रदर्शित हुई लेकिन दर्शकों द्वारा नकार दी गई।

वर्ष 2004 में प्रदर्शित फिल्म धूम जॉन अब्राहम के सिने करियर की महत्वपूर्ण फिल्मों में शामिल है।यश राज बैनर तले बनी इस फिल्म में जॉन अब्राहम ने

एक बार फिर से नेगेटिव किरदार निभाया।इस फिल्म में जॉन ने जबरदस्त बाइक स्टंट दृश्य कर दर्शकों को रोमांचित कर दिया। फिल्म टिकट खिड़की पर सुपरहिट साबित हुई साथ हीं उन्हें सर्वश्रेष्ठ नेगेटिव किरदार के लिए फिल्म फेयर द्वारा नामांकित किया गया।

वर्ष 2005 में प्रदर्शित फिल्म गरम मसाला में जॉन अब्राहम और अक्षय कुमार की जोड़ी को दर्शकों ने बेहद पसंद किया। 1वर्ष 2006 में जॉन अब्राहम की फिल्म जिंदा प्रदर्शित हुई। 1इस फिल्म में भी उन्होंने नेगेटिव किरदार निभाया। हालांकि यह फिल्म टिकट खिड़की पर कोई खास कमाल नहीं दिख सकी लेकिन जॉन इसे अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में से एक मानते हैं।

वर्ष 2008 में प्रदर्शित फिल्म दोस्ताना जॉन के करियर की सुपरहिट फिल्मों में शुमार की जाती है। करण जौहर निर्मित फिल्म दोस्ताना समालैंगिकता पर बनाई गई फिल्म थी। इस फिल्म में जॉन और अभिषेक बच्चन की जोड़ी को दर्शकों ने बेहद पसंद किया। फिल्म टिकट खिड़की पर सुपरहिट साबित हुई।

वर्ष 2012 में प्रदर्शित फिल्म विक्की डोनर के जरिये जॉन अब्राहम ने फिल्म निर्माण के क्षेत्र में भी कदम रख दिया। इस फिल्म के जरिये जॉन ने स्पर्म डोनेशन जैसे संजीदा विषय को दर्शकों के सामने पेश किया। फिल्म में आयुष्मान खुराना और यामी गौतम ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थी। इस फिल्म को राष्ट्रीय पुरस्कार समेत कई पुरस्कारों से समानित किया गया।

वर्ष 2013 में जॉन अब्राहम की रेस 2 और शूट आउट एट बडाला जैसी सुपरहिट फिल्में प्रदर्शित हुई। रेस 2 में जहां जॉन ने अपने नेगेटिव किरदार से दर्शकों को रोमांचित कर दिया वहीं शूट आउट एट बडाला में उन्होंने गैंगस्टर मन्या शूर्वे का किरदार निभाया। दोनों हीं फिल्मों में दर्शकों को उनका अंदाज पसंद आया।

जॉन अब्राहम की इस वर्ष सुपरहिट फिल्म वेलकम बैक प्रदर्शित हुई है। उनकी आने वाली फिल्मों में रॉकी हैंडसम, वजीर, हेराफेरी 3, ढिसूम, फोर्स 2 और मुंबई सागा प्रमुख है। जॉन इसके साथ ही आगरा का डाबरा और 17 को शादी है जैसी फिल्मों का भी निर्माण कर रहे हैं।