Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
सलमान खान को ‘रेस 3’ की टीम ने दिया अदभुत उपहार – Sabguru News
Home Entertainment Bollywood सलमान खान को ‘रेस 3’ की टीम ने दिया अदभुत उपहार

सलमान खान को ‘रेस 3’ की टीम ने दिया अदभुत उपहार

0
सलमान खान को ‘रेस 3’ की टीम ने दिया अदभुत उपहार
Happy Birthday Salman Khan: Super star gets special gift from Race 3 team
Happy Birthday Salman Khan: Super star gets special gift from Race 3 team

मुंबई। सुपरस्टार सलमान खान के 52वें जन्मदिन पर ‘रेस 3’ की टीम ने उन्हें बेहतरीन उपहार दिया है। रेस 3 की टीम ने उन्हें एक टी-शर्ट उपहार में दी है, जिस पर टीम के सभी सदस्यों ने अभिनेता को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए संदेश लिखे हैं।

फिल्म की प्रमुख अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडिस ने लिखा कि सलमान, आपको जन्मदिन की ढेर सारी बधाई और हमेशा मुझे प्रेरणा देने के लिए धन्यवाद और वास्तव में रेस 3 में आपके साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं।

अनिल कपूर ने लिखा कि पूरी रेस टीम इस पर हस्ताक्षर कर रही है और इसे सलमान को दे रही है, इसलिए जन्मदिन मुबारक सलमान।

बॉबी देओल ने लिखा कि सलमान, आपको जन्मदिन मुबारक हो, आप सबसे योग्य इंसान हैं, आप दुनिया के उन व्यक्तियों में से एक हैं जो सबसे योग्य चीजों के हकदार है, जन्मदिन मुबारक हो।

डेजी शाह ने लिखा कि जन्मदिन मुबारक हो सलमान सर, सभी प्यार, भाग्य, सफलता और आप जो कुछ भी चाहते हैं वह इस वर्ष आपके पास हो, इसलिए रेस के पूरे परिवार की तरफ ये आपके लिए।

साकिब सलीम ने लिखा कि जन्मदिन मुबारक हो सलमान भाई, हर साल की तरह यह साल भी आपका अच्छा हो। ढेर सारा प्यार।

फिल्म के निर्माता रमेश तौरानी ने लिखा कि जन्मदिन मुबारक हो सलमान भाई, मैं बहुत खुश हूं कि आप रेस 3 कर रहे हैं और रेस को इतनी बड़ी फ्रेंचाइजी बना रहे हैं।

निर्देशक रेमो डिसूजा ने लिखा कि सलमान सर, मैं आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं देता हूँ और यह रेस 3 की टीम की तरफ से है।