Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
जोंटी रोड्स की बेटी 'इंडिया' को मोदी ने दी बर्थडे की बधाई - Sabguru News
Home Sports Cricket जोंटी रोड्स की बेटी ‘इंडिया’ को मोदी ने दी बर्थडे की बधाई

जोंटी रोड्स की बेटी ‘इंडिया’ को मोदी ने दी बर्थडे की बधाई

0
जोंटी रोड्स की बेटी ‘इंडिया’ को मोदी ने दी बर्थडे की बधाई
happy birthday to india from india : pm modi wishes Jonty Rhodes's daughter
happy birthday to india from india : pm modi wishes Jonty Rhodes's daughter
happy birthday to india from india : pm modi wishes Jonty Rhodes’s daughter

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी जोंटी रोड्स की बेटी इंडिया के जन्मदिन पर बधाई दी है। इससे पहले जोंटी ने अपनी बेटी के जन्मदिन की एक तस्वीर ट्विटर पर शेयर की थी।

इसके बाद मोदी ने ट्वीट किया, ’हैप्पी बर्थडे टू इंडिया, फ्रॉम इंडिया।’, जिसके बाद पीएम के इस ट्वीट को कई बार रिट्वीट किया गया। जोंटी आईपीएल के लिए आजकल भारत आये हुए हैं।

जोंटी रोड्स मुंबई इंडियंस के फील्डिंग कोच हैं, अपने जमाने में जोंटी बेहतरीन फील्डर रहे हैं। गौरतलब है कि जोंटी की बेटी इंडिया का जन्म आईपीएल 2015 के दौरान भारत में ही हुआ था, जिस कारण जोंटी ने अपनी बेटी का नाम ही इंडिया रख दिया था। रोड्स दक्षिण भारत के मंदिरों में अपनी बेटी इंडिया के लिए पूजा भी करवा चुके हैं।

आपको बता दें कि ऐसे कई क्रिकेटर हैं जिन्होंने अपनी बेटी या बेटे का नाम किसी देश पर रखा है। वेस्टइंडीज के महान क्रिकेटर ब्रायन लारा ने अपनी बेटी का नाम सिडनी रखा था, क्योंकि लारा ने अपनी पहली टेस्ट सेंचुरी सिडनी में ही बनाई थी। इसके साथ ही न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर डियॉन नैश ने भी अपनी बेटी का नाम इंडिया रखा था।