Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
“हैप्पी न्यू ईयर” की कमाई 200 करोड़ के करीब – Sabguru News
Home Business “हैप्पी न्यू ईयर” की कमाई 200 करोड़ के करीब

“हैप्पी न्यू ईयर” की कमाई 200 करोड़ के करीब

0
happy  new year
happy new year inches closer to rs 200 crore during second weekend too

नई दिल्ली। फिल्म “हैप्पी न्यू ईयर” ने अपने दूसरे सप्ताह में भी काफी अच्छा कारोबार किया है। फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 180 करोड़ रूपए बटोर लिए।…

रेड चिली इंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने सोमवार को बताया कि “हैप्पी न्यू ईयर” घरेलू बॉक्स ऑफिस पर मजबूत प्रदर्शन कर रही है। इसके दूसरे सप्ताहांत की 22.23 करोड़ रूपए की कमाई मिलाकर फिल्म ने अभी तक कुल 179.80 करोड़ रूपए का कारोबार किया है।

happy  new year inches closer  to rs  200  crore during second weekend too

रेड चिली इंटरटेनमेंट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वेंकी मैसूर ने अपने एक वक्तव्य में कहा कि पूरे भारत में कमाई के सकारात्मक रूझान दिखाते हैं कि “हैप्पी न्यू ईयर” को लोगों ने पसंद किया, और जो परिवार इस फिल्म को देखने गए वे बहुत मनोरंजित हुए।

फराह खान निर्देशित “हैप्पी न्यू ईयर” में कई बड़े कलाकारों ने अभिनय किया है। इनमें शाहरूख खान, दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्चन, बोमन ईरानी, सोनू सूद, जैकी श्राफ और विवान शाह शामिल हैं। एक बयान के मुताबिक, यह फिल्म सबसे तेजी से 100 करोड़ रूपए का कारोबार करने वाली फिल्म बन गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here