भारतीय संस्कृति को सर्वोपरी मानने वाले संगठनों के तमाम विरोध के बाद भी आज वेलेण्टाईन डे का जोर रहेगा। बदलते वक्त के साथ इजहारे- मोहब्बत के दिन को लेकर युवाओं में खासा उत्साह है तथा अपने दिल की बात को कहने के लिए सब की निगाहों से बचते हुए तैयारियां कर ली गई है।
शुक्रवार शनिवार को सब कुछ हर साल की तरह चोरी-चोरी, चुपके-चुपके वाले अंदाज में निपटना तयशुदा सा है तथा ऐसा लगता नहीं है कि किसी के भी हाथ कुछ लग पाएगा। शहर में ऐसे स्पॉट तो नहीं है, जहां प्रेमीयुगल सुकून से बैठकर गुफ्तगूं कर सके।
लेकिन छुपते- छुपाते आज के दिन अपनी दिल को बात को कहने के लिए युवा वर्ग बेताब है। इसके लिए बाजार से खरीदारियां भी जोरों पर है। यूरोपियन संत वैलेण्टाइन के जीवन और कार्यों के बारे में भले ही कोई कुछ भी जाने या ना जाने लेकिन यह दिन क्यों मनाया जाता है, यह बात सब के बीच में है।