Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
भज्जी के रिसेप्शन में पहुंचे मोदी, धोनी और कई हस्तियां - Sabguru News
Home Sports Cricket भज्जी के रिसेप्शन में पहुंचे मोदी, धोनी और कई हस्तियां

भज्जी के रिसेप्शन में पहुंचे मोदी, धोनी और कई हस्तियां

0
भज्जी के रिसेप्शन में पहुंचे मोदी, धोनी और कई हस्तियां
Harbhajan singh and Geeta basra wedding reception at the Taj, PM modi invited
Harbhajan singh and Geeta basra wedding reception at the Taj, PM modi invited
Harbhajan singh and Geeta basra wedding reception at the Taj, PM modi invited

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, आईपीएल चेयरमैन और पूर्व केन्द्रीय मंंत्री राजीव शुक्ला, टीम इंडिया के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी, लीजेंड क्रिकेटर कपिल देव, अनिल कुंबले समेत कई नामचीन हस्तियां ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह और अभिनेत्री गीता बसरा की शादी के रिसेप्शन में रविवार रात दिल्ली के ताज पैलेस होटल पहुंची और वर-वधु को अपना आशीर्वाद दिया।

हरभजन और गीता ने गत 29 अक्टूबर को जालंधर में शादी की थी जिसमें मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और कई दिग्गज लोग मौजूद थे। हरभजन ने इस दौरान एक रिजॉर्ट के 200 कमरे बुक किए थे। परिणय सूत्र में बंधने वाले हरभजन और गीता ने दिल्ली में शादी का रिसेप्शन आयोजित किया था जिसमें प्रधानमंत्री मोदी और कई क्रिकेटर शामिल हुए।

डिजाइनर अर्चना कोचर को गीता को तैयार करने और उनके कपड़े डिजाइन करने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी जबकि हरभजन के कपड़े जाने माने डिजाइनर राघवेन्द्र राठौर ने तैयार कराए थे। मशहूर गायक मीका ने संगीत कार्यक्रम में अपनी आवाज से मेहमानों के लिए गाने गाए।

हरभजन के रिसेप्शन में वैसे तो नामचीन हस्तियों का तांता लगा रहा लेकिन आकर्षण का केन्द्र प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी रही जो आयोजन स्थल में और इसके आसपास कड़ी सुरक्षा के बीच कार्यक्रम में पहुंचे। हालांकि वह देर से कार्यक्रम में पहुंचे और उन्होंने हरभजन और उनकी पत्नी गीता को आशीर्वाद दिया।

 

 

Harbhajan singh and Geeta basra wedding reception at the Taj, PM modi invited
Harbhajan singh and Geeta basra wedding reception at the Taj, PM modi invited

मोदी को देखते ही हरभजन और उनकी पत्नी ने उनके पैर छुए। इस दौरान वह समारोह में मौजूद कुछ हाई प्रोफाइल मेहमानों से बात करते हुए भी नजर आए। हरभजन और उनकी पत्नी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के भी पैर छुए।

आयोजन स्थल पर सबसे पहले पहुंचने वाले मेहमानों में पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान और हरभजन के साथी स्पिनर अनिल कुंबले और उनकी पत्नी शामिल रहे। पंजाब पुलिस के पूर्व महानिदेशक और भारतीय हॉकी महासंघ के अध्यक्ष रहे केपीएस गिल भी कार्यक्रम में पहुंचे।

टीम इंडिया के कप्तान धोनी के साथ उनकी पत्नी साक्षी, अनिल कुंबले के साथ उनकी पत्नी, कपिल देव और उनकी पत्नी, बल्लेबाज अभजक्या रहाणे और उनकी पत्नी, शिखर धवन और उनकी पत्नी, रोहित शर्मा और उनकी मंगेतर रितिका सजदेह समेत कई लोग अपने अपने परिवार के साथ पहुंचे। रविचंद्रन अश्विन अपने पिता के साथ कार्यक्रम में पहुंचे। टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने भी हरभजन के साथ अपनी सेल्फी शेयर की।

भारतीय टीम के निदेशक रवि शास्त्री और कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला तथा बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर और उनकी पत्नी भी कार्यक्रम में शामिल हुए। रिसेप्शन पार्टी में सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, लोकेश राहुल, मुरली विजय, वरुण आरोन, तेज गेंदबाज मुनाफ पटेल, पूर्व टेस्ट क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण, अजय जडेजा और सरनदीप सिंह भी मौजूद रहे। क्रिकेट के अलावा स्टार हॉकी खिलाड़ी और कप्तान सरदार सिंह भी रिसेप्शन में शामिल हुये।