Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
सिने तारिका गीता बसरा की फिरकी में फंसे हरभजन सिंह - Sabguru News
Home Chandigarh सिने तारिका गीता बसरा की फिरकी में फंसे हरभजन सिंह

सिने तारिका गीता बसरा की फिरकी में फंसे हरभजन सिंह

0
सिने तारिका गीता बसरा की फिरकी में फंसे हरभजन सिंह
harbhajan singh ties the knot with Bollywood actor geeta basra
harbhajan singh ties the knot with Bollywood actor geeta basra
harbhajan singh ties the knot with Bollywood actor geeta basra

जालंधर। दुनिया भर के बल्लेबाजों को अपनी फिरकी पर नचाने वाले मशहूर आफ स्पिनर हरभजन सिंह गुरुवार को सिने तारिका गीता बसरा की ‘गुगली’ पर बोल्ड हो गए। सचिन तेंदुलकर सहित कई हस्तियों की मौजूदगी में भारतीय क्रिकेट टीम के ‘टर्बनेटर’ गीता के सिख रीति रिवाज के साथ परिणय सूत्र में बंधे।

हरभजन और गीता बसरा ने गुरुवार को दिन में जालंधर फगवाडा रोड पर स्थित गुरू नानक मिशन नेत्रहीन एवं वृद्धाश्रम के गुरूद्वारे में फेरे लिए। इस मौके पर तेंदुलकर तथा इस आफ स्पिनर की आईपीएल टीम मुंबई इंडियन्स की मालकिन नीता अंबानी सहित अन्य हस्तियां भी उपस्थित थी।

harbhajan singh ties the knot with Bollywood actor geeta basra
harbhajan singh ties the knot with Bollywood actor geeta basra

क्रीम रंग की शेरवानी और लाल रंग के पगड़ी पहने हरभजन ने गीता के साथ गुरूग्रंथ साहिब में सिख रीति रिवाज के साथ फेरे लिए और अन्य वैवाहिक रस्म अदा की। गीता ने पारंपरिक लाल और सुनहरा लहंगा पहना था। इससे पहले भज्जी ने घुड़चढ़ी की रस्म अदा की।

जालंधर शहर में स्थित घर पर बैंड बाजे के साथ परिवार के सदस्य और अन्य लोग नाच गा रहे थे। इससे पहले हरभजन के घर पर मेहंदी और संगीत समारोह का आयोजन किया गया था। वैवाहिक रस्म समाप्त होने के बाद भज्जी ने गीता के साथ सबसे पहले अपनी मां अवतौर कौर से और फिर गीता के माता पिता से आशीर्वाद लिया।

chotu

मौके पर मौजूद विभिन्न गणमान्य हस्तियों से इस अवसर वर और वधू को शुभकामनाएं दी। इसमें खास बात रही कि विवाह के लिए गीता बसरा ने जो लहंगा पहना था, उसे झारखंड में तैयार किया गया था और इसे भज्जी ने स्वयं चुना था।

हरभजन ने परिणय सूत्र में बंधने से पहले घर से निकलते समय गुरूद्वारा में माथा टेका तथा आरदास की। इससे पहले जालंधर फगवाडा रोड पर स्थित एक होटल में रुके गीता और उनके परिजन भी वहां से विवाह स्थल के लिए रवाना हुए।

harbhajan singh ties the knot with Bollywood actor geeta basra
harbhajan singh ties the knot with Bollywood actor geeta basra

जिस गुरूद्वारे में विवाह की रस्म अदा होनी थी वहां सुरक्षा का पुख्ता प्रबंध था। इसके अलावा मौके पर कई मार्शलों को भी तैनात किया गया था। बिना प्रवेश पत्र के अंदर जाने की किसी को भी अनुमति नहीं थी।

विवाह के बाद फोटो खिंचवाने के दौरान भज्जी ने बॉलीवुड के नायक शाहरूख खान के फिल्मी अंदाज में घुटनों के बल बैठकर और दोनों हाथ फैला कर गीता को अपना बनाने और जीवनभर साथ निभाने का वादा किया। भज्जी के परिवारिक सूत्रों से यह भी पता चला है कि वह विवाह के बाद ‘हनीमून’ पर नहीं जाएंगे।

विवाह के फौरन बाद हरभजन रणजी ट्राफी खेलने में व्यस्त हो जाएंगे। वह अभी पंजाब रणजी टीम के कप्तान हैं। इस अवसर पर तेंदुलकर और नीता अंबानी के अलावा आईएस बिंद्रा तथा भज्जी के टीम इंडिया के कई साथी मौजूद थे जो इस वक्त टीम में नहीं है।

भारतीय क्रिकेट स्टार और बालीवुड अभिनेत्री एक नवंबर को दिल्ली में हाई प्रोफाइल रिसेप्शन देंगे जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित बड़ी हस्तियों के भाग लेने की उम्मीद है। भज्जी ने खासतौर पर मोदी को अपने विवाह समारोह में आमंत्रित किया था।