नई दिल्ली। भारतीय ऑफ स्पिनर गेंदबाज हरभजन सिंह का मानना है कि भारतीय क्रिकेट टीम के कोच पद के लिए राहुल द्रविड़ और गेंदबाजी कोच के लिए जहीर खान सबसे सर्वश्रेष्ठ विकल्प होंगे और भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) को इस पर विचार करना चाहिए।
फिरकी गेंदबाज हरभजन ने गुरुवार को एक कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से कहा कि मैं भारतीय टीम के कोच पद पर राहुल द्रविड़ को बनाने के लिए कहूंगा जबकि गेंदबाजी के लिए जहीर सर्वश्रेष्ठ होंगे। उन दोनों के पास अपार अनुभव है और वे अंतर पैदा कर सकते हैं।
हरभजन ने विराट कोहली द्वारा प्रस्तावित भारतीय कोच पद के लिए न्यूजीलैंड के स्पिनर डेनियल विटोरी के पक्ष में भी दिखे। उन्होंने कहा कि डेनियल भी अच्छा विकल्प हो सकता है लेकिन मेरा मानना है कि तीनों में से कोई भी भारत के लिए अच्छा होगा।
35 वर्षीय हरभजन सिंह ने माना कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में रिकॉर्ड तोड़ रन कूट रहे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के कप्तान विराट कोहली को जल्दी आउट करने के लिए उन्होंने कोच के साथ प्लान बनाया था।
उन्होंने कहा कि हां, हमने कोहली को जल्दी आउट करने का प्लान बनाया था जिसमें हम सफल हुए। क्योंकि वह जबरदस्त बल्लेबाजी कर रहा है। उसका अपने खेल के प्रति समर्पण जबरदस्त है।
उसने अपनी फिटनेस पर भी अच्छा काम किया है। जूनियर ही नही हम जैसे सीनियर खिलाड़ी भी उसकी मार्गदर्शन में चलते हुए अपनी फिटनेस पर काम कर हैं और घंटों तक जिम में पसीना बहाते हैं।