कैंडी। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने सोमवार को श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में मिली जीत का नायक हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या को बताया। भारत ने तीसरे टेस्ट में एक पारी और 171 रनों से जीत हासिल कर श्रीलंका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज 3-0 से अपने नाम की।
तीसरे टेस्ट में भारत ने अपनी पहली पारी में 487 रन बनाए थे और इसके बाद श्रीलंका की पारी 135 रनों पर समेट दी।भारत ने इसके बाद श्रीलंका को फॉलोऑन कराया, लेकिन मेजबान टीम इसमें भी असफल रही और 181 रनों पर ही सिमट गई।
पांड्या ने तीसरे टेस्ट मैच में मध्य के ओवरों में भारत के लिए 108 रनों की दमदार पारी खेली थी और इसके बाद एक विकेट भी लिया था। इसके अलावा, पांड्या ने अपने पदार्पण टेस्ट मैच में भारत के लिए चार विकेट भी लिए थे।
पांड्या के इस शानदार प्रदर्शन की तारीफ करते हुए कोहली ने कहा कि हमारे लिए अच्छी जीत थी। टीम के प्रदर्शन से काफी खुश हूं। इस प्रकार की जीत से हमेशा अच्छा लगता है। हमारे लिए आज (सोमवार) का दिन काफी अच्छा था।
क्रिकेट की ताजा खबरों के लिए यहां क्लीक करें
कोहली ने कहा कि नियमित बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन हार्दिक का खेल सबसे शानदार था। वह इन तीन टेस्ट मैचों में जिस प्रकार से फॉर्म में आए हैं, वह अदभुत है। अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी में उन्होंने जिस प्रकार की परिपक्वता दिखाई, उससे टीम को भी हौसला मिला।
श्रीलंका के खिलाफ आक्रामक क्रिकेट खेलने के पीछे की रणनीति के बारे में कोहली ने कहा कि हम युवा टीम हैं और आगे भी टेस्ट क्रिकेट खेलने के बारे में सोच रहे हैं। हम आगे भी इसी प्रकार टेस्ट क्रिकेट में अपना दमदार प्रदर्शन जारी रखना चाहते हैं। इसी प्रकार से आप आक्रामकता को नियंत्रित कर सकते हो।
कोहली ने अपनी प्रतिद्वंद्वी टीम की तारीफ करते हुए कहा कि भले ही इस सीरीज में श्रीलंकाई टीम के खिलाड़ी अपनी लय हासिल नहीं कर पाए हों, लेकिन अगर उनको स्वयं पर भरोसा है, तो वह शानदार वापसी कर सकते हैं।