Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
hardik Patel arrives in udaipur, vows work for development of farmers and poor
Home Gujarat Ahmedabad अब मेवाड़ से उठेगी पटेल आंदोलन की गूंज: हार्दिक पटेल

अब मेवाड़ से उठेगी पटेल आंदोलन की गूंज: हार्दिक पटेल

0
अब मेवाड़ से उठेगी पटेल आंदोलन की गूंज: हार्दिक पटेल
hardik Patel arrives in udaipur, vows work for development of farmers and poor
 hardik Patel arrives in udaipur, vows work for development of farmers and poor
hardik Patel arrives in udaipur, vows work for development of farmers and poor

उदयपुर। पाटीदार-पटेल समाज आंदोलन के संयोजक हार्दिक पटेल ने कहा कि वह राजनेता नहीं, जो राजनीति में जाएं। मैं ना तो आम आदमी पार्टी जोइन कर रहा हूं और ना ही कांग्रेस। मैं सामाजिक आदमी हूं और समाज के लिए ही काम करूंगा।

पाटीदार-पटेल समाज के लिए काम करने के लिए आंदोलन जरूरत है और वह मेवाड़ में रहते हुए यहीं से आंदोलन का संचालन करेंगे। अदालत के आदेश पर राज्य बदर होकर गुजरात से रविवार को उदयपुर आए हार्दिक पटेल यहां भव्य स्वागत किया।

हार्दिक काली टाटा सफारी से आए तब हजारों समर्थक उनके स्वागत के लिए गोवद्र्धन विलास में उदयपुर के प्रवेश द्वार पर एकत्रित थे। हार्दिक पटेल ने कहा कि सुना है मेवाड़ में 6 इंच का सीना भी 56 इंच का हो जाता है, इसीलिए उन्होंने स्टेट बदर किए जाने के बाद मेवाड़ की धरा को ही अपनी अगली रणनीति के लिए चुना है।

हार्दिक के साथ गुजरात एवं राजस्थान के पटेल एवं गुर्जर समाज के कई नेता लवाजमे के साथ पहुंचे थे। जिन्होंने बताया कि हार्दिक पिछले दो दिन से सोए नहीं हैं तथा लगातार बातचीत के चलते उनका गला बैठ गया है।

हार्दिक ने कहा कि वह अकेले गुजरात के पटेल-पाटीदार समाज के लिए काम नहीं कर रहे। बल्कि उनके पीछे पैंतीस लाख से अधिक लोग हैं, जो समाज के आंदोलन में उनके साथ जुड़े हुए हैं।

राजस्थान में भी पटेल-पाटीदार समाज की परेशानी एक सी है और समाज की परेशानियों को जानने के बाद ही वह यहां की सरकार के सामने भी अपनी आवाज उठाएंगे। राजस्थान के डांगी-पटेल समाज ने भी उनकी मदद की है।

हार्दिक ने यह भी कहा कि राजस्थान की जनता होशियार है, इसीलिए यहां हर पांच साल में राज्य सरकार बदल जाती है। ऐसा गुजरात में नहीं। गुजरात में समझदार जनता को गुमराह किया जा रहा है। इसीलिए वहां पिछले डेढ़ दशक से राज्य सरकार नहीं बदली।

मैं राजनीति में नहीं आने वाला

हार्दिक पटेल ने कहा कि मैं राजनीति में नहीं आ रहा है। पिछले 48 घंटे में सैकड़ों बार यह प्रश्न उनके सामने आ चुका है। लोगों ने अफवाह फैला रखी है कि वह आम आदमी पार्टी में शामिल होने जा रहे हैं और अब मेवाड़ में कांग्रेस के पूर्व विधायक के यहां ठहरने को लेकर उनके कांग्रेस में शामिल होने की बात उठी है।

उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि वह कांग्रेस के पूर्व विधायक के यहां नहीं, बल्कि पटेल समाज राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष के यहां रहने आए हैं और यहीं से आंदोलन की रणनीति तय की जाएगी।

राजस्थान सरकार हो जाए सचेत

हार्दिक पटेल और उनके समर्थकों ने कहा कि अब राजस्थान सरकार को सचेत हो जाना चाहिए। यहां भी पटेल-पाटीदार-गुर्जर समाज की समस्याएं हैं। उनके समाधान के लिए राज्य सरकार ने काम नहीं किए। आरक्षण के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि संविधान में आरक्षण का प्रावधान हैं और उसी के तहत अपनी आवाज उठा रहे हैं। गौरतलब है कि हार्दिक पटेल यहां मावली के पूर्व विधायक पुष्कर डांगी के बेड़वास स्थित घर पर पहुंचे।

लगा कोई रैली गुजरी

हार्दिक पटेल को जब गोवद्र्धन विलास से बेड़वास ले जाया गया तो लगा कि कोई बड़ी रैली उदयपुर से गुजर रही है। डांगी, पटेल तथा गुर्जर समाज के हजारों लोग उनके स्वागत के लिए एकत्रित थे और वे हार्दिक पटेल के बेड़वास तक पहुंचने पर उनके साथ रहे। इस बीच पुलिस का भी भारी लवाजमा भी मौजूद थे।