सूरत। तेज-तर्रार और अपने बयानों से विवादों में घिरी रहने वाली साध्वी प्राची ने मंगलवार को सूरत में प्रदेश के युवा नेता हार्दिक पटेल को संबोधित कर कहा कि युवा वर्ग को आरक्षण नामक भीख नहीं मांगनी चाहिए। बल्कि अपनी योग्यता के दम पर उस मुकाम तक पहुंचना चाहिए जहां मान-सम्मान है। साध्वी यहां विश्व हिन्दू रक्षक दल के स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रही थी।
मंगलवार शाम अलथाण रोड पर कामधेनु फार्म में स्थापना दिवस के मौके पर विश्व हिन्दू रक्षक दल की ओर से आयोजित हिन्दू एकता संकल्प अभियान के दौरान मुय वक्ता के रूप में साध्वी प्राची ने हिन्दू विरोधी ताकतों पर जमकर तीखे प्रहार किए। इस दौरान उन्होंने बताया कि समाज और राष्ट्रहित के प्रति सच्चा चिंतन हिन्दू धर्म के युवाओं को करना है और इसमें सर्वप्रथम विधर्मियों का आर्थिक बहिष्कार जरूरी है।
छोटे-मोटे काम-धंधे के बहाने वे हमारे घरों में घुसकर बहन-बेटियों को बहका ले जाते हैं और फिर तरह-तरह की यातना देते हैं। इस पर अंकुश समाज जागृति के माध्यम से ही ला सकता है। साध्वी ने गुजरात में जारी आरक्षण आंदोलन के प्रति कहा कि हार्दिक पटेल जैसे अन्य समर्थ युवा नेताओं को आरक्षण की भीख नहीं मांगनी चाहिए। गुजरात के ही नरेंद्र मोदी चाय की स्टॉल पर काम करके आज अपनी योग्यता के दम पर देश के प्रधानमंत्री पद तक पहुंचे हैं। कार्यक्रम में बड़ी संख्या के दौरान लोग मौजूद थे।