Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
गुर्जर नेता कर्नल किरोड़ी बैंसला से मिले हार्दिक पटेल – Sabguru News
Home Headlines गुर्जर नेता कर्नल किरोड़ी बैंसला से मिले हार्दिक पटेल

गुर्जर नेता कर्नल किरोड़ी बैंसला से मिले हार्दिक पटेल

0
गुर्जर नेता कर्नल किरोड़ी बैंसला से मिले हार्दिक पटेल
hardik patel meets Gujjar leader Colonel Kirori singh Bainsla
hardik patel meets Gujjar leader Colonel Kirori singh Bainsla
hardik patel meets Gujjar leader Colonel Kirori singh Bainsla

जयपुर। राजस्थान में गुर्जर आरक्षण आंदोलन के नेता कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला से रविवार को गुजरात में पटेल आरक्षण की कमान संभालने वाले हार्दिक पटेल ने मुलाकात की।

दोनों नेता बैंसला के हिंडौनसिटी स्थित निवास पर मिले। इस दौरान गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के प्रवक्ता हिम्मत सिंह भी मौजूद थे। इन नेताओं की मीटिंग के बाद गुर्जर और पटेल आरक्षण आंदोलन के एक बार फिर मुखर होने के संकेत मिल रहे हैं।

बैंसला से मुलाकात के बाद हार्दिक पटेल और गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के प्रवक्ता हिम्मत सिंह सीधे दिल्ली के रवाना हुए। जहां वे मीडिया के समक्ष अपना पक्ष रखेंगे।

मुलाकात के दौरान क्या चर्चा हुई इस पर कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। उन्होंने इस मुलाकात को महज औपचारिक बताते हुए कहा कि हार्दिक से उनकी बातचीत होती रहती है|

रविवार को भी हार्दिक उनसे मिलने के लिए आए थे। भले ही बैंसला इसे महज औपचारिक मुलाकात बता रहे हों लेकिन गुर्जर आरक्षण को लेकर हार्दिक से उनकी मुलाकात कई नए समीकरणों को जन्म दे रही है।

गौरतलब है कि हार्दिक पटेल गुजरात में पटेल आरक्षण की अगुवाई कर चुके हैं। गुजरात आरक्षण की आग में जल रहा था। उसी दौरान कद्दावर गुर्जर नेता कर्नल बैंसला ने पटेल आंदोलन को समर्थन देने का ऐलान किया था।

बैंसला ने कहा था कि जिसका हक हो, उसे आरक्षण मिले। राजस्थान का गुर्जर समाज पटेलों के साथ है। अब चूंकि राजस्थान में एक बार फिर गुर्जर आरक्षण आंदोलन मुखर होने को है, ऐसे में हार्दिक का गुर्जरों के समर्थन आना और बैंसला से मुलाकात करना गुजरात और राजस्थान में आरक्षण आंदोलन को एक बार फिर हवा दे सकता है।

हार्दिक फिलहाल गुजरात हाईकोर्ट से सशर्त जमानत पर रिहा हैं। शर्त के अनुसार पटेल को छह माह गुजरात से बाहर रहना है। हार्दिक राजस्थान के उदयपुर में पटेल नेता और कांग्रेस के पूर्व विधायक पुष्करलाल पटेल के घर पर रह रहे हैं।

हार्दिक के वकीलों ने सूरत और अहमदाबाद की सत्र अदालतों में दिए हलफनामों में उनके छह माह के दौरान उदयपुर में रहने का जिक्र किया है। हार्दिक का निर्वासन जनवरी के पहले सप्ताह में पूरा हो जाएगा। इसके बाद वे गुजरात जाएंगे।