Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
हार्दिक पटेल को मिलेगी वाई श्रेणी की सुरक्षा – Sabguru News
Home Gujarat Ahmedabad हार्दिक पटेल को मिलेगी वाई श्रेणी की सुरक्षा

हार्दिक पटेल को मिलेगी वाई श्रेणी की सुरक्षा

0
हार्दिक पटेल को मिलेगी वाई श्रेणी की सुरक्षा
hardik patel will get y category security cover after threat assessment by IB
hardik patel will get y category security cover after threat assessment by IB

गांधीनगर। पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति के नेता हार्दिक पटेल को अब वाई श्रेणी के समकक्ष सुरक्षा दी जाएगी और उनके साथ केंद्रीय अर्धसैनिक बल के 11 जवान और डेप्युटी कमांडेंट स्तर का एक अधिकारी तैनात रहेंगे।

राज्य सरकार की ओर से एक पुलिसकर्मी की सुरक्षा को सरकार की ओर से जासूसी का प्रयास करार देते हुए इसे ठुकरा देने वाले पास नेता की जान को खतरे के बारे में केंद्रीय गुप्तचर ब्यूरो की कथित रिपोर्ट के बाद उन्हें वाई श्रेणी की सुरक्षा देने का फैसला किया जा रहा है।

एक अधिकारी ने कहा कि इस बारे में जल्द ही औपचारिकता पूरी की जा सकती है और उसके बाद केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के 11 जवान और एक अधिकारी उनके साथ तैनात रहेंगे।