जयपुर। कानोता के पास नगर निगम की हिंगोनिया गौशाला में गायों का रखरखाव अब हरे कृष्णा मूवमेंट (अक्षय पात्र) संस्था के जिम्में सौंप दिया गया।
इसके लिए नगर निगम और संस्था के बीच बुधवार को डीएलबी मुख्यालय में नगरीय विकास मंत्री राजपाल सिंह शेखावत और पीडब्ल्यूडी मंत्री युनूस खान की उपस्थिति में एमओयू हुआ।
एमओयू पर महापौर निर्मल नाहटा, आयुक्त हेमन्त गेरा तथा संस्था के अध्यक्ष गोविन्द दास (रघुनाथ पंवार) ने हस्ताक्षर किए। एमओयू के तहत गायों का रखरखाव एक अक्टूबर से संस्था के जिम्मे होगा, जो शुरूआत में 6 माह के लिए प्रभारी होगा।
छह माह के कार्यो की समीक्षा होगी और सब ठीक रहा तो ये अनुबंध 19 साल के लिए बढ़ा दिया जाएगा। एमओयू के तहत केवल गायों का रखरखाव जैसे चारा-पानी आदि की व्यवस्था ही ट्रस्ट करेगा जबकि शेष काम यथावत रहेंगे।
इसमें गौशाला में बने हॉस्पिटल, पॉली क्लिनीक पशुपालन विभाग की ओर से ही संचालित रहेगा। नगर निगम जयपुर द्वारा गाय पकडऩे व छोडऩे की प्रक्रिया यथावत रहेगी।
यह भी पढें
जयपुर की और खबरें पढने के लिए यहां क्लीक करें