Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
विश्व रैंकिंग में शीर्ष पांच में पहुंची हरिका द्रोणावल्ली – Sabguru News
Home Headlines विश्व रैंकिंग में शीर्ष पांच में पहुंची हरिका द्रोणावल्ली

विश्व रैंकिंग में शीर्ष पांच में पहुंची हरिका द्रोणावल्ली

0
विश्व रैंकिंग में शीर्ष पांच में पहुंची हरिका द्रोणावल्ली
Harika Dronavalli jumps five places, takes world No. 5 position
Harika Dronavalli
Harika Dronavalli jumps five places, takes world No. 5 position

जिआजिंग। भारतीय महिला शतंरज खिलाड़ी हरिका द्रोणावल्ली विश्व रैंकिंग में शीर्ष पांच में पहुंच गई हैं। यह उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है। हरिका ने हाल ही में चेंग्दू में हुई फिडे महिला ग्रांप्री का खिताब अपने नाम किया।

वह इस समय चीन शतरंज लीग में खेल रही हैं। उनके शानदार प्रदर्शन के कारण उनकी टीम शांगडोंग लीग में शीर्ष स्थान पर है। अपने से कम रैंकिंग वाली खिलाड़ी डु युजिन के खिलाफ खेलते हुए वे उन पर पूरे समय हावी रहीं।

उन्होंने कहा कि मेरी विपक्षी खिलाड़ी ने अच्छा खेल खेला, लेकिन कुछ गलतियां कर दीं। मैंने इसका फायदा उठाया और उन्हें मात दी।