सिरोही। सिरोही जिले की जावाल विकास समिति के तत्वावधान में हरियालो जावाल के तहत हनुमान मंदिर परिसर में ओम प्रकाशमहाराज व पूर्व सरपंच रामवीर सिंह के कर कमलो द्वारा पौधारोपण का शुभारम्भ किया गया।
इस कार्यक्रम में पर्यावरण प्रेमियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और महिलाओं ने मंगल गीत गाकर युवाओं का उत्साहवर्धन किया।
समिति की ओर से मानसून के मौसम में पूरे गांव में 200 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है। पहले चरण के पौधारोपण में दो दिन में 100 पोधे रोपने का संकल्प किया। प्रथम चरण में नीम, बरगद, चन्दन, उबड़ आदि के पौधे लगाए जाएंगे।
जावाल विकास समिति का उद्देश्य केवल पौधा लगाना नहीं अपितु उनकी उचित देखभाल करके उन्हें फलते फूलते देखना है। जिसके लिए क्रमानुसार समिति के सदस्यों को देखरेख की जिम्मेवारी सौपी जाएगी। इस अवसर पर जावाल ग्राम के लगभग 200 युवा व महिलाएं उपस्थित मौजूद रहे।