

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता हरमन बावेजा कॉमेडी फिल्म में काम करने जा रहे हैं। हरमन बावेजा ने एक्शन से भरपूर फिल्म ढिश्कियाऊं में काम किया है।
हरमन अब मारधाड़ वाली फिल्मों को छोड़ कॉमेडी फिल्मों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। हरमन बावेजा ने कहा कि फिल्म ‘जुगाड़ू’ इसमें से एक है, जिसमें मैं ‘दिल्ली वाले लड़के’ का किरदार निभा रहा हूं और दूसरी फिल्म का नाम अभी तय नहीं है। यह एक होम प्रोडक्शन फिल्म होगी।

यह रोमांटिक कॉमेडी है, जबकि ‘जुगाड़ू’ सामाजिक कॉमेडी है। मैं कॉमेडी कर रहा हूं, मारधाड़ नहीं। फुटबॉल की वजह से मुझे काफी चोट लगी है। मैं मारधाड़ के लिए ब्रेक लेना चाहता हूं और बदलाव के लिए कुछ अलग करना चाहता हूं।
एक्शन फिल्म करने संबंधी सवाल के जवाब में हरमन बावेजा ने कहा कि वैसे मैं छोटे काम करने के लिए समय ले रहा हूं। पहले मुझे ये दोनों फिल्में पूरी करने दीजिए और तब निर्णय करेंगे कि क्या करना है।