![आर्सेनल के पूर्व खिलाड़ी थीरी के साथ फुटबॉल खेलेंगे हर्षवर्धन आर्सेनल के पूर्व खिलाड़ी थीरी के साथ फुटबॉल खेलेंगे हर्षवर्धन](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2016/10/kaphu.jpg)
मुंबई। हिंदी फिल्मों के नवोदित अभिनेता हर्षवर्धन कपूर मशहूर फुटबाल क्लब आर्सेनल के पूर्व खिलाड़ी थीरी हेनरी के साथ एक दोस्ताना फुटबॉल मैच खेलेंगे। हर्षवर्धन फिलहाल विक्रमादित्य मोटवानी की फिल्म ‘भावेश जोशी’ के लिए शूटिंग कर रहे हैं।
वह इस सप्ताह एक दिन निकालेंगे जहां पूर्व आर्सेनल खिलाड़ी थीरी डेनियल हेनरी शहर में एक फुटबॉल मैच में विशेष अतिथि होंगे।
हर्षवर्धन को एक फुटबॉल मैच में आमंत्रित किया गया है जिसमें बॉलीवुड हस्तियों की एक टीम आर्सेनल स्कूल के युवा छात्रों की टीम के विरुद्ध खेलेगी।