चंडीगढ़। सेंट्रल फूड प्रोसैसिंग मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने आज आप के कनवीनर और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शीघ्र ही यह स्पष्ट करने के लिए कहा कि क्या उसकी सरकार पंजाब के पक्ष में एसवाईएल मामले पर सुप्रीम कोर्ट में हल्फनामा दायर करेगी या नही?
यहां एक बयान में केन्द्रीय मंत्री ने यह भी कहा अरविंद केजरीवाल द्वारा इस मामले संबंधी स्पष्ट उत्तर दिया जाना चाहिए ताकि अपने विरोधी बयानों और आप द्वारा इस मामले संबंधी , जो किसानों के भविष्य से संबंधित है।
उन्होने कहा कि शिअद द्वारा केजरीवाल को इस मामले पर दोगली बोली बोलने की इजाजत नहीं दी जाएगी और उसको अपना स्टैंड स्पष्ट करना पडेगा या फिर दोगली बाते करने वाले के रूप में अपना पर्दाफाश होता देखने के लिए तैयार रहना पड़ेगा।
श्रीमती बादल ने कहा कि आप पार्टी द्वारा पंजाबी किसानों को धोखे में रखकर उनके हितों के खिलाफ नाम करने की रणनीति लगातार अपनाई जा रही है और अब आप द्वारा एक अन्य नाटक खेलते हुए सुप्रीम कोर्ट में दिल्ली सरकार द्वारा दिए गए पंजाब विरोधी हल्फनामे के लिए अपने वकील को जिम्मेवार ठहराया जा रहा है।
बादल ने कहा कि वह नहीं मानते कि केजरीवाल द्वारा पंजाब के हक में स्टैंड लिया जाएगा। उन्होने आगे खुलासा करते हुए कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री को प्रत्येक मामले पर दोगली बाते करने में विश्वास है और उसने एसवाईएल मामले पर दोगली बोली बोलनी शुरू कर दी है जिसका प्रमाण इसी बात से मिलता है कि पंजाब में कुछ और व दिल्ली में कुछ और बात करता है पंरतु अब दोगली बोली बोलने का समय बीत चुका है।
उन्होंने यह भी कहा कि है हम अपने राज्य की जिंदजान हमारे गौरवमयी किसानों के साथ कभी धोखा नही कर सकते है जैसे की केजरीवाल ने किया है उनके हितों की रक्षा यकीनी बनाने के लिए कोई भी कुर्बानी बड़ी नहीं है।