Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
साध्वी देवा ठाकुर ने कोर्ट में किया सरेंडर – Sabguru News
Home Haryana Ambala साध्वी देवा ठाकुर ने कोर्ट में किया सरेंडर

साध्वी देवा ठाकुर ने कोर्ट में किया सरेंडर

0
साध्वी देवा ठाकुर ने कोर्ट में किया सरेंडर
haryana celebratory firing death : Sadhvi Deva Thakur surrenders in karnal court
haryana celebratory firing death : Sadhvi Deva Thakur surrenders in karnal court
haryana celebratory firing death : Sadhvi Deva Thakur surrenders in karnal court

चंडीगढ़। हरियाणा के करनाल में शुक्रवार को साध्वी देवा ठाकुर ने सीजेएम अदालत में सरेंडर किया। पुलिस को हत्या व आर्म्स एक्ट के मामले में साध्वी की कई दिनों से खोज रही थी।

गौरतलब है कि करनाल के सावित्री पैलेस में मंगलवार को एक वैवाहिक कार्यक्रम में गोली लगने से एक महिला की मौत हो गई थी।

firing by Hindu Mahasabha leader sadhvi Deva Thakur and security guards kills 1 and injures 3
firing by Hindu Mahasabha leader sadhvi Deva Thakur and security guards kills 1 and injures 3

उस वैवाहिक कार्यक्रम में साध्वी और उनके समर्थकों द्वारा जमकर हवाई फायरिंग की गई थी साध्वी पर आरोप है कि इसी फायरिंग में गोली लगने से महिला की मौत हुई है।

पुलिस ने महिला की मौत के बाद साध्वी और उनके समर्थकों पर हत्या व आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज किए। तभी से पुलिस साध्वी और उनके समर्थकों को तलाश की जा रही थी।

https://www.sabguru.com/firing-hindu-mahasabha-leader-sadhvi-deva-thakur-security-guards-kills-1-injures-3/