चंडीगढ़। हरियाणा के करनाल में शुक्रवार को साध्वी देवा ठाकुर ने सीजेएम अदालत में सरेंडर किया। पुलिस को हत्या व आर्म्स एक्ट के मामले में साध्वी की कई दिनों से खोज रही थी।
गौरतलब है कि करनाल के सावित्री पैलेस में मंगलवार को एक वैवाहिक कार्यक्रम में गोली लगने से एक महिला की मौत हो गई थी।
उस वैवाहिक कार्यक्रम में साध्वी और उनके समर्थकों द्वारा जमकर हवाई फायरिंग की गई थी साध्वी पर आरोप है कि इसी फायरिंग में गोली लगने से महिला की मौत हुई है।
पुलिस ने महिला की मौत के बाद साध्वी और उनके समर्थकों पर हत्या व आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज किए। तभी से पुलिस साध्वी और उनके समर्थकों को तलाश की जा रही थी।
https://www.sabguru.com/firing-hindu-mahasabha-leader-sadhvi-deva-thakur-security-guards-kills-1-injures-3/