अजमेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की वर्ष 2012 से 2015 की परीक्षाओं की योग्यता सूची में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित करने के लिए 23 अक्टूबर को दीक्षान्त समारोह का आयोजन किया जा रहा है।
समारोह में योग्यता सूची मे प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को स्वर्ण पदक और योग्यता सूची में अन्य स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी विद्यार्थी को रजत पदक दिए जाएंगे।
इनमें वर्ष 2012 से 2015 तक की परीक्षाओं के लिए 26 परीक्षार्थियों को स्वर्ण पदक एवं 635 परीक्षार्थियों को रजत पदक से नवाजा जाएगा। समारोह के मुख्य अतिथि हरियाणा के राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी होंगे।
समारोह के विशिष्ट अतिथि शिक्षामंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी और महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो.पी.एल.चतुर्वेदी होंगे।