अलवर। जाट आरक्षण की मांग को लेकर हरियाणा में चल रहा जाटों का आंदोलन रविवार को भी नहीं थमा। आन्दोलन के कारण रेल व बस यातायात रविवार को बुरी तरफ प्रभावित रहा।
हरियाणा बॉर्डर पर एनएच-8 पर जाम लगाने के कारण रोड़वेज की बसें बहरोड़ व शाहजहांपुर से दिल्ली की ओर नहीं जा सकी। इसके अलावा भिवाड़ी से आगे कापड़ीवास के पास आंदोलनकारियों द्वारा जाम लगाने के कारण भिवाड़ी से आगे हाईवे पर वाहन नहीं जा सके।
रेलवे स्टेशन अधीक्षक चेतराम बडसीवाल ने बताया कि रविवार को जयपुर-खैरथल, जयपुर-इलाहाबाद, जयपुर-मथुरा के बीच ट्रेन चली। वहीं न्यूभुज-बरेली एक्सप्रेस को अलवर से मथुरा होते हुए निकाला गया। जयपुर-खैरथल ट्रेन को छोडक़र जयपुर से दिल्ली की ओर आने-जाने वाली सभी ट्रेनें बंद रही।
हरियाणा बॉर्डर पर नेशनल हाईवे नं. 8 को आंदोलनकारियों द्वारा जाम करने के कारण इसको बंद कर दिया गया। बहरोड़ से रोडवेज बसों को नारनौल व अलवर की ओर डायवर्ट किया गया। नारनौल से आगे भी यातायात बंद रहा। अलवर से थानागाजी-प्रतापगढ़ होते हुए बसों को जयपुर की ओर निकाला गया।
शाहपुरा की ओर से जाने वाली बसों को बंद कर दिया गया। इसके अलावा जयपुर जाने वाली बसों को राजगढ़, सिकंदरा होते हुए भेजा गया। बहरोड़ होते हुए दिल्ली को जाने वाली सभी बसों को बंद कर दिया गया है।
एनएच-8 के ठप होने से दिल्ली की ओर से राजस्थान को आने वाली रोडवेज बसें रास्ते में जगह-जगह फंस गई। आंदोलनकारियों से बचने के लिए बसों को होटलों व अन्य स्थानों पर रोका गया। कई बसों के शीशे भी टूटे हुए मिले।
कोटकासिम-रेवाड़ी रूट पर व्यवस्था रही चौपट: रविवार को जाट आंदोलन की लपटे और भी भडक़ गयी जिससे सीमावर्ती हरियाणा के बावल गांव के बनीपुर चौक पर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या आठ को आंदोलन कर रहे लोगो ने जाम कर दिया। जिसके कारण दोनो तरफ वाहनो की लम्बी कतारे लग गई।
प्रशासन ने व्यवस्था बनाए रखने के लिए यातायात को कसौला चौक से कोटकासिम-अलवर की तरफ डायवर्ट कर दिया गया। जाट आंदोलन के चलते रविवार को सभी लम्बे रूट की बसे रद्द कर दी गई।
रविवार को रेवाड़ी-कोटकासिम रूट की हरियाणा रोडवेज बसे बंद रही जिसके कारण कस्बे के बस स्टैंड़ पर यात्रियो का भारी जमघट देखा गया। रास्ते के लिए भटकते रहे वाहन चालक: जाट आंदोलन के चलते एनएच संख्या 8 पर चक्का जाम करने बाद पुलिस प्रशासन द्वारा ट्राफिक को डायवर्ट करने पर कोटकासिम सडक़ मार्ग पर जाम के हालात बने रहे।
वाहनों की लम्बी कतार लगने से पुलिस को मशक्त करनी पड़ी। वहीं सभी लम्बी दूरी की रोडवेज बसें इसी रूट से निकाली गई। जिसके चलते अधिकत्तर वाहन चालक मार्ग भटकते देखे गए।
शादियों की धूम में भी आंदोलन का असर
इस समय विवाह शादियों की धूम भी चल रही है। लेकिन जाट आंदोलन के कारण विवाह शादियों की धूम फीकी पड़ रही है तथा शादी आयोजकों माथे पर चिंता की लकिरे साफ देखी जा रही है। वहीं कोटकासिम में भी हरियाणा सीमा के नजदीक होने से लोगों में आंदोलन को लेकर दिनभर चर्चा का दौर चल रहा है। इतना ही नहीं हरियाणा के सीमा से नजदीक होने के कारण आंदोलन के चलते सभी लोगों को अपने-अपने नाते रिश्तेदारो की चिंता भी सता रही है।