Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
हरियाणा परिवहन विभाग में 2390 स्टाफ की भर्ती प्रांरभ – Sabguru News
Home Haryana Ambala हरियाणा परिवहन विभाग में 2390 स्टाफ की भर्ती प्रांरभ

हरियाणा परिवहन विभाग में 2390 स्टाफ की भर्ती प्रांरभ

0
हरियाणा परिवहन विभाग में 2390 स्टाफ की भर्ती प्रांरभ
Haryana to recruit staff for Transport Department
Haryana to recruit staff for Transport Department
Haryana to recruit staff for Transport Department

चंडीगढ़। परिवहन विभाग में कर्मचारियों की कमी को पूरा करने के लिए भर्ती प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है। परिवहन विभाग को 31 मार्च 2017 तक 2390 नए चालक मिल जाएंगे।

हरियाणा के परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने सोमवार को बताया कि विभिन्न यूनियनों के प्रतिनिधियों से हुई वार्ता के अनुसार विभाग में 1500 चालक, 930 परिचालक व 951 तकनीकी स्टाफ की भर्ती प्रक्रिया आरंभ की जा चुकी है।

परिवहन मंत्री ने बताया कि 31 मार्च 2017 तक विभाग की जरूरत 2390 नए चालकों की है। पिछले दिनों इनमें से 413 चालकों की भर्ती प्रक्रिया पूरी कर ली गई थी। इस प्रकार 1500 नए चालकों की भर्ती के साथ ही विभाग को 1913 नए चालक मिल जाएंगे और चालकों की कमी की समस्या काफी हद तक दूर हो जाएगी।

परिवहन मंत्री ने बताया कि विभाग के बेड़े में 300 नई बसें भी जल्द ही शामिल कर ली जाएगी। इसी माह होने वाली हाई पॉवर परचेज कमेटी की बैठक में खरीद प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा। विभाग ने 31 मार्च 2017 तक बेड़े में 1000 नई बसें शामिल करने का लक्ष्य रखा है।

परिवहन मंत्री ने बताया कि 2003 के बाद भर्ती हुए चालकों व परिचालकों के साथ जुडे एसपीएल शब्द को हटाकर नियमित शब्द जोड़ने, उनके अगस्त माह के वेतन (सितंबर में देय) से एनपीएस का लाभ देने, वर्ष 2014- 15 का बकाया बोनस देने तथा वर्ष 2013- 14 का युनिफॉर्म भत्ता देने सहित अन्य मानी गई मांगों को पूरा करने के संबध में भी उन्होंने विभाग के अधिकारियों को जरूरी निर्देश दे दिए हैं।