रोहतक/जींद। चलती बस में मनचलों की धुनाई करने वाली रोहतक जिले की बहादुर बेटियों को सर्व जातीय दाड़न खाप पालवा झांसी की रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार से सम्मानित करेगी। बहादुर बेटी आरती तथा पूजा और उनके परिवार से मिलकर कार्यक्रम का समय लिया जाएगा। दोनों बहनें रोहतक के आईसी कॉलेज की बीसीए फाइनल की छात्रा हैं।
दोनों बहनों ने समाज की लड़कियों को भी संदेश देने का काम किया है। यह जानकारी खाप के प्रधान एडवोकेट सतपाल श्योकंद ने सोमवार को दी। उन्होंने कहा कि तेजी से बढ़ रहीं छेड़छाड़ तथा बलात्कार की घटनाओं ने बेटियों का मनोबल गिरा दिया था लेकिन यह घटना अन्य बेटियों के लिये मिसाल बन गई है। इन पर समाज को गर्व है।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मनचलों की धुनाई करने वाली सोनीपत के थाना गांव की दो बहनों पूजा और आरती को आगामी गणतंत्र दिवस पर नकद पुरस्कार से सम्मानित करने की आज घोषणा की है।