Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
सबसे तेज 23 शतक तक पहुंचने वाले पहले बल्लेबाज बने अमला – Sabguru News
Home Breaking सबसे तेज 23 शतक तक पहुंचने वाले पहले बल्लेबाज बने अमला

सबसे तेज 23 शतक तक पहुंचने वाले पहले बल्लेबाज बने अमला

0
सबसे तेज 23 शतक तक पहुंचने वाले पहले बल्लेबाज बने अमला
hashim Amla becomes fastest to score 23 ODI hundreds, leaves virat behind
hashim Amla becomes fastest to score 23 ODI hundreds, leaves virat behind
hashim Amla becomes fastest to score 23 ODI hundreds, leaves virat behind

बासेटेरे। दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला ने त्रिकोणीय वन-डे सीरीज में वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ दिया। अमला इस मैच में 110 रन बनाकर विराट कोहली को पीछे छोड़कर सबसे तेजी से 23 वन-डे शतक तक पहुंचने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए।

अमला ने 89 गेंदों में 11 चौकों की मदद से शतक बनाया। वे 110 रन बनाने के बाद किरोन पोलार्ड के शिकार बने। अमला के नाम 132 पारियों में 52.26 की औसत से 6429 रन दर्ज हो चुके हैं जिनमें 23 शतक और 30 अर्द्धशतक शामिल है। इससे पहले यह कीर्तिमान विराट कोहली के नाम दर्ज था।

कोहली ने 157वीं पारी में 23वां वन-डे शतक बनाया था। इस सूची में एबी डी’विलियर्स (187 पारियां) तीसरे और सचिन तेंडुलकर (214 पारियां) चौथे क्रम पर हैं। इस मैच में अमला और इमरान ताहिर की रिकॉर्ड गेंदबाजी (45/7) की मदद से द. अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को 139 रनों से रौंदा।