मुंबई। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में रविवार को चल रहे पांचवें एकदिवसीय मैच में अमला ने एक नया कीर्तिमान रचते हुए सबसे तेजी से 6000 रन पूरे कर लिए है।
अमला ने भारत के खिलाफ अपने 126वें मैच में अपनी 23 रन की पारी के दौरान यह कारनामा किया। इससे पहले यह रिकॉर्ड भारत के विराट कोहली के नाम था जिन्होंने 136 पारियों का इस्तेमाल करते हुए यह आंकड़ा पार किया था।
कोहली से पहले वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर सर विवियन रिचडर्स ने 141 मैचों का इस्तेमाल करते यह आंकाड़ा पार किया था।
इस बीच अमला के लिए भारत के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला में खराब प्रदर्शन जारी है। उन्होंने इस पांच मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के पांचवें और आखिरी मैच से पहले चार मैचों में क्रमशः 37, 17, 05 और 07 रन का ही स्कोर किया था।