Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
‘हेट स्टोरी 4’ केवल यौन संबंधों के बारे में नहीं है : करण वाही – Sabguru News
Home Entertainment Bollywood ‘हेट स्टोरी 4’ केवल यौन संबंधों के बारे में नहीं है : करण वाही

‘हेट स्टोरी 4’ केवल यौन संबंधों के बारे में नहीं है : करण वाही

0
‘हेट स्टोरी 4’ केवल यौन संबंधों के बारे में नहीं है : करण वाही
'Hate Story 4' is not just about sex, says Karan Wahi
'Hate Story 4' is not just about sex, says Karan Wahi
‘Hate Story 4’ is not just about sex, says Karan Wahi

मुंबई। अभिनेता करण वाही ने कहा कि उन्होंने फिल्म ‘हेट स्टोरी 4’ का हिस्सा बनने का फैसला किया क्योंकि यह फिल्म केवल यौन संबंधों पर आधारित नहीं है बल्कि यह एक थ्रिलर फिल्म है।

करण ने एक बयान में कहा कि मैं समझता हूं कि ‘हेट स्टोरी 4’ बहुत ही सफल फ्रैंचाइजी है। मैं अन्य हिस्सों के बारे में नहीं जानता क्योंकि मैंने उनमें काम नहीं किया लेकिन वह मेरे पास कहानी के साथ आए और उनका नजरिया केवल अश्लीलता को बेचना नहीं है।

करण ने कहा कि यह एक थ्रिलर है, इसमें यौन संबंध के कुछ अंश हैं लेकिन हम इसे एक कामुक थ्रिलर की तरह नहीं दिखाना चाहते हैं। हम इसे एक थ्रिलर की तरह दिखाना चाहते हैं जिसमें एक कहानी है।

करण ने आगे कहा कि ‘हेट स्टोरी 4’ में मैं एक बहुत ही समृद्ध व्यापारी के बेटे का किरदार निभा रहा हूं जो अपने पिता के साथ काम करता है। उसकी उम्र 20 के पार है और वह अपने पिता या भाई से अधिक प्रफुल्ल और अभिव्यंजक है। विशाल पंड्या द्वारा निर्देशित ‘हेट स्टोरी 4’ में उर्वशी रौतेला, विवान भाटेना और गुलशन ग्रोवर भी नजर आएंगे।