अगर आप किसी ऐतिहासिक जगह के बारे में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो चित्तौड़गढ़ आपके लिए एकदम बेस्ट प्लेस है। ‘शूरवीर शहर के नाम से चर्चित चित्तौड़गढ़’ राजस्थान भारत का एक ऐसा राज्य है,जिसे देखने के लिए लोग दूर विदेशों से खींचे चले आते हैं।
चित्तौड़गढ़ की नींव मौर्य ने 7 वीं शताब्दी के दौरान रखी गयी थी। जो लगभग 700 एकड़ के क्षेत्र में फैला हुआ है और अपने शानदार किलों, मंदिरों, दुर्ग और महलों के लिए जाना जाता है।
लोककथाओं के मुताबिक,एक लोककथा के अनुसार हिंदू महाकाव्य के एक महत्वपूर्ण चरित्र और पांडवों में से एक, भीम ने एक साधु से अमरत्व का रहस्य जानने के लिए इस स्थान की यात्रा की थी। हालांकि वह अपनी अधीरता के कारण अपने प्रयास में सफल नहीं हो सका।
उसने कुंठा और क्रोध में जमीन पर पैर पटका जिसके कारण इस स्थान पर एक जलाशय बना जो भीम लात के नाम से जाना जाता है। आइये जानते हैं चित्तोड़गढ़ में घूमने की जगहों के बारें में चित्तौड़गढ़ में घूमने की जगह 1/14 चित्तौड़गढ़ किला चित्तौरगढ़ किले को भारत का सबसे बड़ा किला माना जाता है।
यह लंबाई में लगभग 3 किलोमीटर है व परिधि में लगभग 13 किलोमीटर लंबा, कुछ लगभग 700 एकड़ की ज़मीन में फैला हुआ है यह किला। किले तक पहुँचने का रास्ता आसान नहीं है आपको किले तक पहुँचने के लिए एक खड़े और घुमावदार मार्ग से एक मील चलना होगा।
इस किले में सात नुकीले लोहे के दरवाज़े हैं जिनके नाम हिंदू देवताओं के नाम पर पड़े। इस किले में कई सुंदर मंदिरों के साथ साथ रानी पद्मिनी और महाराणा कुम्भ के शानदार महल हैं।
किले में कई जल निकाय हैं जिन्हें वर्षा या प्राकृतिक जलग्रहों से पानी मिलता रहता है। किले के अंदर ही कई महल व अन्य रचनाएँ स्थापित हैं। इन अद्भुत रचनाओं में शामिल हैं, रानी पद्मिनी महल,राणा कुंभ महल और फ़तेह प्रकाश महल।
ये भी पढ़े:-