आजतक आपने कई बार ट्रैन का सफर किया होगा, लोगो को कही भी घूमने जाना होता है तो वो ट्रैन में ही जाना पसंद करते है, ट्रैन से हरी भरी वादियों को देखने का मजा कुछ अलग ही होता है, पर क्या अपने आज तक उलटी चलने वाली ट्रैन का सफर किया है, आज हम आपको एक ऐसी ट्रैन के बारे में बताने जा रहे है जो उलटी चलती है, ये उलटी ट्रैन जर्मनी में चलती है जिसे हैंगिंग ट्रेन के नाम से जाना जाता है। जर्मनी हमेशा से ही अपनी हाई टेक्निक और खूबसूरती के लिए मशहूर है, जिसका जीता जगता साबुत हैंगिंग ट्रैन है, इस ट्रेन की सबसे खास बात ये है की इसके टायर नीचे की जगह उपर की और लगे है जिसकी वजह से ये उल्टी नज़र आती है, इस हैंगिंग ट्रेन में रोज लगभग 82 हजार से भी अधिक यात्री सफर करते है,100 सालों से चलते हुए इस ट्रैन का एक्सीडेंट बस एक ही बार हुआ है, उलटी चलने वाली ट्रैन के ट्रैक की लंबाई 13.3 कि.मीटर है. ये ट्रेन 20 स्टेशन पर रूकती है जिन्हे सिर्फ इसी ट्रैन के लिए बनाया गया है, इस ट्रेन को इसलिए बनाया गया था की लोग पहाड़ी पर आराम से सफर कर सके, पहाड़ियों पर जमीन पर ट्राम या अंडरग्राउंड ट्रैन चलने में असुविधा होती इसलिए कुछ इंजीनियरों ने पहाड़ों पर हैंगिंग ट्रेन चलाने का फैसला किया।
देखना है कुछ नया और आश्चर्यजनक ! तो इन जगहों पर जाना न भूले
सामान्य लगने वाले ये काम आपको विदेश में करवा सकते हैं गिरफ्तार
आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और FACEBOOK पर PAGE LIKE कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE