निम्बाहेडा। सूफी संत आध्यात्मिक सेवा संस्थान के तत्वावधान में कौमी एकता के प्रतीक हजरत मोहम्मद हुसैन उर्फ ढाबेश्वर बाबा का तीन दिवसीय सालाना उर्स 28 मार्च रविवार से चादर शरीफ जुलूस के साथ प्रारंभ होगा। उर्स में कई सुफी संत भी भाग लेगें।
अशोक बाबा ने बताया कि रविवार को जावद दरवाजा से दोपहर दो बजे चादर शरीफ का जुलूस प्रारंभ होगा, जो सब्जी मंडी, मोती बाजार, चित्तौड़ी गेट, उदयपुर रोड़, जामा मस्जिद, होलीथडा, जाटो की कुईयां होते हुए दशहरा मैदान स्थित ढाबेश्वर बाबा उर्स स्थल पर पहुंचेगा।
इसी दिन ईशा की नमाज के बाद रात्रि 9 बजे से महफिले कव्वाली होगी, जिसमें मध्यप्रदेश नीमच के रघुवीर भाई एण्ड कव्वाल पार्टी व अहमदाबाद के फरीद शोला एण्ड कव्वाल पार्टी द्वारा कलाम पेश किए जाएंगे।
इसी क्रम में 29 मार्च सोमवार को रात्रि 9 बजे उत्तर प्रदेश आगरा के इकराम मोहम्मद चिश्ती एण्ड पार्टी द्वारा कव्वालियां पेश की जाएगी, वहीं 30 मार्च मंगलवार को सुबह कुरानखानी के साथ दोपहर 2 बजे जोहर की नमाज के बाद कुल शरीफ की महफिल होगी एवं कुल की फातेह के बाद लंगर तक्सिम होगा।
गादीनशी बाबा ने बताया कि उर्स में देवगढ़ मदारिया के सैय्यद लियाकत बाबा, बांसवाड़ा के पिरे तारिक मोहम्मद सुफी, हाजी राजूलाल, चिश्ती तोफिक बाबा, पुष्कर के अदेत्तानंद महाराज, नसीराबाद के किशन बाबा, कोटा के सूफी राजू बाबा नागौरी, महू के सुफी सुरेश बाबा व सूफी सत्तार बाबा सहित मध्यप्रदेश राजस्थान के कई स्थानों के सूफी संत उर्स में शिरकत करेंगे।