नई दिल्ली। एचडीएफसी बैंक वे नकद लेनदेन महंगा कर दिया है। इसके साथ ही बैंक ने सैलरी और सेविंग खातों से नकद निकासी सीमा भी 50 हजार से घटाकर 25 हजार कर दी है।
एचडीएफसी बैंके के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने के सरकारी प्रयासों को देखते हुए बैंक ने यह कदम उठाया। बैंक चाहता है कि लोग नकद लेन-देन कम करें।
उन्होंने बताया कि बैंक ने अपनी शाखाओं में किसी भी तरह के खाते के लिए मुफ्त नकद लेन देन की सीमा दो लाख रुपए तय की है। निजी बैंकों में दूसरा सबसे बड़ा बैंक एचडीएफसी अब कैश लेनदेन पर ज्यादा शुल्क वसूलेगा।
इसके साथ ही मुफ्त निकासी की संख्या भी 5 से घटाकर 4 कर दी है। बैंक की वेबसाइट के मुताबिक बैंक ने रोजाना के लेन देन में नॉन फ्री ट्रांजेक्शन पर चार्ज भी बढ़ा दिया है। थर्ड पार्टी ट्रांजैक्शन के लिए प्रति दिन 25,000 रुपए की सीमा तय की है।
नॉन फ्री ट्रांजैक्शन शुल्क भी 50 फीसदी बढ़ाकर 150 रुपये कर दिया गया है। इसी तरह बैंक ने रोजाना नकदी जमा करने और निकालने की सीमा भी तय कर दी है।