Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
एचडीएफसी बैंक ने चिल्लर ऐप पर यूपीआई भुगतान सेवा शुरू की – Sabguru News
Home Business एचडीएफसी बैंक ने चिल्लर ऐप पर यूपीआई भुगतान सेवा शुरू की

एचडीएफसी बैंक ने चिल्लर ऐप पर यूपीआई भुगतान सेवा शुरू की

0
एचडीएफसी बैंक ने चिल्लर ऐप पर यूपीआई भुगतान सेवा शुरू की
HDFC Bank launches its on chillr app, will now benefit customers of 44 banks
HDFC Bank launches its on chillr app, will now benefit customers of 44 banks
HDFC Bank launches its on chillr app, will now benefit customers of 44 banks

मुंबई। एचडीएफसी बैंक ने शु​क्रवार को चिल्लर ऐप पर यूपीआई (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस) के जरिये भुगतान सेवा शुरू करने की घोषणा की।

चिल्लर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और सह-संस्थापक सोनी जॉय ने कहा कि बैंक के मोबाइल बैंकिंग ऐप के अतिरिक्त एचडीएफसी बैंक यूपीआई अब चिल्लर पर भी उपलब्ध होगा। चिल्लर पर एचडीएफसी बैंक यूपीआई की लॉचिंग 44 बैंकों के ग्राहकों को फायदा पहुंचाएगी।

वे अब चिल्लर ऐप का इस्तेमाल करते हुए बड़ी आसानी से डिजिटल ट्रांजैक्शन कर सकेंगे। चिल्लर पर संचालित होने वाले ये ट्रांजैक्शन एचडीएफसी बैंक के यूपीआई प्लेटफॉर्म के जरिये होंगे।

उन्होंने कहा कि भारत के पहले बहु बैंक भुगतान ऐप के रूप में शुरू हुआ चिल्लर इस लॉन्च के पहले से 11 बैंकों के साथ इमिजिएट पेमेंट सर्विस (आईएमपीएस) पर चल रहा है। यह 500 करोड़ रुपए से अधिक के मासिक लेन-देन (ट्रांजैक्शन) मूल्य का मुकाम हासिल कर चुका है।

चिल्लर ऐप पर एचडीएफसी बैंक यूपीआई के आने से इसे व्यापक आधार मिलेगा, क्योंकि वर्तमान के 11 बैंकों के साथ 33 से अधिक अन्य बैंकों के ग्राहक भी इसका इस्तेमाल कर सकेंगे। चिल्लर पर एचडीएफसी बैंक के यूपीआई की प्राइवेट बीटा टेस्टिग के दौरान दो लाख से ज्यादा ग्राहक यूपीआई प्लेटफॉर्म का प्रयोग कर रहे थे।

यूपीआई के लॉन्च के साथ चिल्लर का लक्ष्य एक अरब अमरीकी डॉलर (6,600 करोड़ रुपए) की मासिक ट्रांजैक्शन वैल्यू और साल के अंत तक एक करोड़ ट्रांजैक्टिग यूजर्स तक पहुंचना है।

चिल्लर के पास फिलहाल मौखिक प्रचार-प्रसार के जरिये इस प्लेटफॉर्म पर आने वाले 70 फीसदी से भी ज्यादा नए उपयोगकर्ता हैं। इसके पीछे इसके अनूठे उपयोग करने वालों के अनुभव का सबसे बड़ा योगदान है।

उन्होंने कहा कि यूपीआई से एकीकरण के साथ ही चिल्लर अब तमाम बड़े भारतीय बैंकों के उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध रहेगा। उन्होंने कहा कि क्रेडिट, बचत, बीमा, निवेश और इसी तरह की अन्य बैंकिंग और वित्तीय सेवाओं में क्रांतिकारी बदलाव आएगा।

एचडीएफसी बैंक की डिजिटल बैंकिंग शाखा के भारत के प्रमुख नितिन चुघ ने चिल्लर के सह-संस्थापक और सीईओ सोनी जॉय के साथ चिल्लर ऐप पर अपना यूपीआई पेश किया।