Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
एचडीएफसी बैंक का सोनिक ब्रांडिंग पेश – Sabguru News
Home Business एचडीएफसी बैंक का सोनिक ब्रांडिंग पेश

एचडीएफसी बैंक का सोनिक ब्रांडिंग पेश

0
एचडीएफसी बैंक का सोनिक ब्रांडिंग पेश
HDFC Bank launches Sonic Branding
HDFC Bank launches Sonic Branding
HDFC Bank launches Sonic Branding

जोधपुर। एचडीएफसी बैंक ने एटीएम फोन बैंकिंग मोबाइल बैंकिंग ऐप्लिकेशन और वेबसाइट जैसे विभिन्न माध्यमों पर उपयोग के लिए अपना सोनिक ब्राडिंग (म्यूजिक़ल लोगो) पेश किया। इसका मकसद संगीत के उपयोग से एक अलग तरह की ब्रांड पहचान बनाना है।

डिजिटल पहलू बैंक की सामयिक और युवा गुणवत्ता को दर्शाता है जो लक्षित ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए खुद को निरंतर उनके अनुसार ढाल रहा है।

म्यूजिकल लोगो ब्रांड की संगीतमय कल्पना पेश करता है जो मौजूदा दौर के क्रमिक विकास और उनके अनुसार बदलाव के अनुरूप है जबकि परिचालन उत्कृष्टता ग्राहकों पर ध्यान उत्पाद में अग्रणी लोग और दीर्घकालिकता जैसे ब्रांड के बुनियादी मूल्य यथावत हैं जो वक्त की कसौटी पर खरे उतरे हैं।

एचडीएफसी बैंक में कार्यकारी उपाध्यक्ष और विपणन के प्रमुख कार्तिक जैन ने बताया कि हमारी मंशा ग्रामीण भारत में किसानों से लेकर शहरी निवासियों और सरकारी कमर्चारियों से लेकर निजी क्षेत्र में काम करने वाले जैसे अंशभागियों के बीच विभिन्न मंचों पर संगीतमय ब्रांडिंग के जरिये भावनात्मक सक्रियता बढ़ाने की है।

वे आगे कहते हैं इससे भी परे हम अपने भीतर ऊर्जा और आशावाद और उस गतिशीलता का संदेश देना चाहते हैं जो हमारे नये ब्रांड तत्व ‘‘एवरीडे इवोल्यूशन‘‘‘ में संपूर्णता के साथ प्रदर्शित होता है।