Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
हैड कांस्टेबल ने किया महिला के साथ दुष्कर्म, निलंबित - Sabguru News
Home India City News हैड कांस्टेबल ने किया महिला के साथ दुष्कर्म, निलंबित

हैड कांस्टेबल ने किया महिला के साथ दुष्कर्म, निलंबित

0
हैड कांस्टेबल ने किया महिला के साथ दुष्कर्म, निलंबित
head constable suspended on charges of raping pregnant woman in baghpat
head constable suspended on charges of raping pregnant woman in baghpat
head constable suspended on charges of raping pregnant woman in baghpat

बागपत। जनपद बागपत में बड़ौत की गुड़ मंडी पुलिस चैकी के एक हैड कांस्टेबल ने बीती रात एक महिला के साथ दुष्कर्म किया। महिला का शोर सुनकर लोगों ने आरोपी को रंगे हाथ दबोच लिया और जमकर मारपीट की। हैड कांस्टेबल का एक साथी मौके से फरार हो गया।

मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों के भारी विरोध के बीच हैड कांस्टेबल को हिरासत में ले लिया। शुक्रवार को हैड कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया।
बीती रात्रि बड़ौत की गुड़ मंडी चैकी पर तैनात हैड कांस्टेबल हरेंद्र सिंह अपने एक साथी पुलिसकर्मी को लेकर बाइक से हिलवाड़ी गांव में पहुंचा। पीड़िता के मुताबिक दोनों पुलिसकर्मी उसके घर के बाहर आकर किसी का नाम-पता पूछने लगे।
इस दौरान एचसीपी ने महिला से पानी मांगा और उसके घर में घुस गया। उस समय वह अकेली थी। आरोप है कि एचसीपी ने उस पर अश्लील फब्तियां कसनी शुरू कर दी और विरोध करने पर उसे दबोच लिया। उसने शोर मचाने का प्रयास किया तो उसके साथ मारपीट की। बाद में साथी पुलिसकर्मी घर के बाहर खड़ा हो गया और एचसीपी ने उससे दुष्कर्म किया।
महिला का शोर सुनकर लोगों ने एचसीपी को रंगे हाथ दबोच लिया, जबकि साथी पुलिसकर्मी मौका पाकर फरार हो गया। ग्रामीणों ने एचसीपी को बंधक बना लिया और मुर्गा बनाकर जमकर पीटा।
हंगामे की सूचना पर कोतवाल राजेश कुमार वर्मा मौके पर पहुंचे और उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन देकर एचसीपी को हिरासत में ले लिया। महिला ने आरोपी के विरुद्ध कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
एसपी शरद सचान का कहना है कि मामले की जांच की जा रही हैं जांच के बाद आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एसपी ने आरोपी हैड कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है। महिला का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है।