लौंग ऐसी चीज़ हैं जो घर की रसोई में आसानी से उपलब्ध होती हैं। यह लौंग केवल खाने का स्वाद नहीं बढ़ाती बल्कि आपो खांसी जैसी बीमारी को भी दूर करती हैं।
फैशन ट्रेंड में पहने खादी कपड़ें!
जब भी आपको खांसी हो तो आप सिरप के बजाए लौंग का उपयोग करें। आप एक लौंग ले उसको सीधी आग में भून लें। जब लौंग हल्की सी फूल जाए। तो इस प्रकार की 3-4 भुनी लौंग चबा लीजिए। ये थोड़ी तीखी तो लगेगी लेकिन आपको महसूस होगा कि अगले ही मिनट खांसी कम हो जाएगी।
प्रियंका चोपड़ा का ऊप्स मोमेंट हुआ यूट्यूब पर वायरल, देखें वीडियो
लौंग में एंटी-बैक्टीरियल तत्व शामिल होते हैं जो खांसी और खांसी की वजह से गले में पैदा होने वाले दर्द में राहत दिलाता हैं। साथ ही बलगम को हटाता है। खांसी के लिए भुनी लौंग खाना एक घरेलू नुस्खा है। आवश्यक नहीं कि हर व्यक्ति को यह उपाय असर करें। इसलिए लौंग के बाद भी फायदा नहीं हो तो डॉक्टर से सलाह अवश्य लें।
तलाक के बाद कौन बढ़ता है आगे, कौन रहता हैं पीछे?
आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और FACEBOOK पर PAGE LIKE कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE