Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
सेहत बेहतर, जल्द ही काम पर लौटूंगा : अमिताभ बच्चन – Sabguru News
Home Entertainment Bollywood सेहत बेहतर, जल्द ही काम पर लौटूंगा : अमिताभ बच्चन

सेहत बेहतर, जल्द ही काम पर लौटूंगा : अमिताभ बच्चन

0
सेहत बेहतर, जल्द ही काम पर लौटूंगा : अमिताभ बच्चन
Health is better, I will return to work soon: Amitabh Bachchan
Health is better, I will return to work soon: Amitabh Bachchan
Health is better, I will return to work soon: Amitabh Bachchan

मुंबई : कंधे के पुराने जख्म के ताजा होने से पीड़ा से गुजर रहे दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन को आराम की सलाह दी गई है। उनका कहना है कि उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है और वह जल्द ही वापस एक्शन में आएंगे। इससे पहले 75 वर्षीय अभिनेता ने बताया था कि उनका पुराना जख्म फिर से उभर आया है। वह अपने जख्म पर बर्फ की सिकाई करते नजर आए थे।

चिंताओं और शुभकामनाओं के लिए अपने प्रशसंकों और सोशल मीडिया फालोअर का शुक्रिया अदा करते हुए बिग बी ने रविवार को अपने ब्लॉग पर लिखा, “यह सही हो रहा है। हां, थोड़ी दिक्कत है। स्लिंग अभी कुछ दिन लगा रहेगा।”

उन्होंने कहा, “यह हाल के एक्शन सीक्वेंस के दौरान बढ़ गया। दवा और बर्फ की सिकाई से आराम मिला। हां, दर्द की दवा लेने के कारण हालत खराब हो गई, लेकिन निराश न हों। बहुत सुधार हुआ है। जल्द ही अपने पैर पर खड़ा हो जाउंगा।”

VIDEO: सुबह ये काम करने से आप का दिन अच्छा गुजरेगा जाने इस वीडियो में

उन्होंने शुक्रवार को संकेत दिए थे कि उनके ‘बॉडी सिस्टम’ में परेशानी है।

VIDEO: अगर आप छिपकली को ये करते देख़ ले तो आप का दिन अच्छा गुज़रेगा

अभिनेता ‘102 नॉट आउट’ और ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ में नजर आएंगे।

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE