जयपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सराफ ने बुधवार अपराह्न सवाई मानसिंह अस्पताल में दुष्कर्म का शिकार हुई चुरू जिले के बीदासर निवासी बालिका व परिजनों से मुलाकात की एवं उपचार कर रहे चिकित्सकों से पीड़िता के स्वास्थ्य की जानकारी ली।
उन्होंने पीड़िता को यथासंभव श्रेष्ठ उपचार निःशुल्क सुलभ कराने के निर्देश दिए। सराफ ने एसएमएस मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ यू.एस.अग्रवाल एवं अधीक्षक डॉ मानप्रकाश को पीड़िता की सभी आवश्यक जांचें एवं उपचार कार्य निःशुल्क उपलब्ध कराने के साथ ही अन्य सभी प्रकार से आवश्यक सहयोग प्रदान करने के निर्देश दिए।
उन्होंने पीड़िता के परिजनों के लिए भी ठहरने एवं भोजन इत्यादि अन्य सभी व्यवस्थायें भी करने के निर्देश दिए। चिकित्सा मंत्री ने नाबालिग बालिका से दुष्कर्म की घटना को जघन्य अपराध कहा।
उन्होंने चुरू पुलिस अधीक्षक से टेलीफोन पर सम्पर्क कर इस मामले में व्यापक अनुसंधान करने एवं दोषी आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के प्रयास करने पर बल दिया।
उन्होंने मामले की पूर्ण जांच कर एक सप्ताह में चालान पेश करने का आग्रह किया। महिला आयोग की अध्यक्ष सुमन शर्मा भी पीड़िता व उसके परिजनों से मिली और स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली।