Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
चिकित्सा मंत्री कालीचरण सराफ ने किया एसएमएस चिकित्सालय का दौरा – Sabguru News
Home Rajasthan Jaipur चिकित्सा मंत्री कालीचरण सराफ ने किया एसएमएस चिकित्सालय का दौरा

चिकित्सा मंत्री कालीचरण सराफ ने किया एसएमएस चिकित्सालय का दौरा

0
चिकित्सा मंत्री कालीचरण सराफ ने किया एसएमएस चिकित्सालय का दौरा
health Minister kalicharan Saraf visits SMS hospital
health Minister kalicharan Saraf visits SMS hospital
health Minister kalicharan Saraf visits SMS hospital

जयपुर। चिकित्सा मंत्री कालीचरण सराफ ने शनिवार को सुबह सवाई मानसिंह चिकित्सालय को दौरा किया। उन्होंने लीवर ट्रांसप्लांट के लाभार्थी से मिलकर कुशलक्षेम पूछी व शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

चिकित्सा मंत्री ने इस ऐतिहासिक सफलता पर एसएमएस मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. यूएस अग्रवाल, एनेस्थेस्टिक डॉ.रीना मीणा एवं उनकी टीम तथा लीवर ट्रांसप्लांट प्रबंधन में शामिल रहे अस्पताल अधीक्षक डॉ. मानप्रकाश शर्मा, डॉ.अजीत सिंह शेखावत एवं डॉ.जगदीश मोदी को बधाई दी।

उन्होंने ने मरीजों की सुविधा के लिए सेंट्रल लैब में जांच सेंपल लेने का समय 1 बजे से बढ़ाकर 3 बजे तक करने के निर्देश दिए। अब सभी जांचे धन्वन्तरि भवन की तीसरी मंजिल पर होंगी एवं ओपीडी के 22 नम्बर के रजिस्ट्रेशन बिल्डिंग के बाहर बने क्वार्टरों में करने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं।

उन्होंने जांच ऑनलाइन जांच रिपोर्टिंग प्रणाली की विस्तृत जानकारी ली एवं ऑनलाइन जांच सुविधाओं को ओर बढ़ाने की आवश्यकता प्रतिपादित की। चिकित्सा मंत्री ने एसएमएस में स्वाइन फ्लू के उपचार की व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर विषेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।