अजमेर। स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने बृहस्पतिवार को अजमेर के जेएलएन मेडिकल कॉलेज में सार्वजनिक निजी सहभागिता के आधार पर संचालित होने वाली एमआरआई मशीन का शुभारम्भ किया।
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग प्रदेशवासियों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं सुलभ कराने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहा है। इन्हीं प्रयासों के तहत सार्वजनिक निजी सहभागिता की अनेक पहल की गई हैं।
जेएलएन में पीपीपी मॉडल पर जयपुर हॉस्पिटल के सहयोग से ओपन हार्ट सर्जरी शुरू की जा चुकी है एवं बृहस्पतिवार से एमआरआई की सुविधा भी पीपीपी मोड पर शुरू कर दी गई है।
चिकित्सा मंत्री ने बताया कि अजमेर के जेएलएन मेडिकल कॉलेज में वित्त वर्ष 2015 में 39 करोड़ एवं वर्ष 2016 में 43 करोड़ के विकास कार्य करवाए गए हैं।
उन्होंने कहा कि चिकित्सकों पर भरोसा कर उन्हें भगवान की तरह माना जाता है एवं डॉक्टर के दो मीठे बोल मरीज की जिन्दगी में मिठास घोल सकते हैं।
उन्होंने चिकित्सकों से समाज के प्रति अपने दायित्वों को समझकर स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ कराने में सदैव तत्पर रहने का आह्वान किया।