सूरत। राजद्रोह के मामले में जेल में बंद पाटीदार आरक्षण आंदोलन के समन्वयक हार्दिक पटेल की न्यायिक हिरासत बढ़ाते हुए सोमवार को कोर्ट ने अब 20 जून को उसे कोर्ट के समक्ष पेश करने का आदेश दिया। 14 दिन की न्यायिक हिरासत खत्म होने पर पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया था।
राजद्रोह मामले में सोमवार को कड़े पुलिस बंदोबस्त के बीच हार्दिक पटेल को पुलिस सुबह ११ बजे कोर्ट लेकर पहुंची। यहां पर हाजीरी लगाने के बाद कोर्ट ने न्यायिक हिरासत बढ़ाते हुए 20 जून को दोबारा कोर्ट के समक्ष पेश करने का आदेश दिया।
गौरतलब है कि पाटीदार आरक्षण आंदोलन के दौरान पुलिस के खिलाफ भड़काउ बयान देने के बाद पुलिस ने अमरोली थाने में राजद्रोह का मामला दर्ज कर हार्दिक पटेल को गिरतार कर लिया था, तब से वह लाजपोर सेंट्रल जेल में कैद है। इस मामले में उच्च न्यायालय में उसकी जमानत याचिका लंबित है, वहीं उच्चत्तम न्यायालय में उसके परिजनों की ओर से की गई क्वॉशिंग पीटिशन भी लंबित है।