Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
हार्ट अटैक के मरीज रहें सावधान – Sabguru News
Home Health हार्ट अटैक के मरीज रहें सावधान

हार्ट अटैक के मरीज रहें सावधान

0
हार्ट अटैक के मरीज रहें सावधान
Heart attack patients are aware about health
Heart attack patients are aware about health
Heart attack patients are aware about health

वैज्ञानिकों ने हृदय को दुरुस्त करने के लिए नया लचीला पॉलीमर पैच विकसित किया है। इसकी मदद से हार्ट अटैक से क्षतिग्रस्त हुए टिश्यू फिर से सुचारू रूप से काम कर सकेंगे। यह दावा नए शोध में किया गया है। इंपीरियल कॉलेज, लंदन के शोधकर्ताओं के अनुसार हार्ट अटैक के चलते टिश्यू क्षतिग्रस्त हो जाते हैं। इससे दिल में विद्युत संवेग का प्रवाह धीमा या बाधित हो जाता है।

इस वजह से दिल की धड़कन के रुकने का खतरा बढ़ जाता है। इससे निजात दिलाने के लिए यह नया पैच विकसित किया गया है जो क्षतिग्रस्त टिश्यू में विद्युत संवेग प्रवाह को बेहतर कर सकेगा। इस शोध से जुड़े प्रोफेसर सियान हार्डिग ने कहा कि हमारा पैच बड़ी सफलता है। यह टिकाऊ और बेहतर है। इसे लगाने के लिए किसी टांके की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। इसे पशुओं पर आजमाया जा चुका है। उम्मीद है कि यह इंसानों में भी कारगर साबित होगा। इस पैच को तीन कंपोनेंट से तैयार किया गया है। इसमें खास तरह की चिटोसेन फिल्म लगाई गई है। यह एक तरह का कार्बोहाइड्रेट है जो केकड़े की कवच में पाया जाता है।