इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने हार्ट ऑफ एशिया कांफ्रेंस में अफगानिस्तान को पड़ोसी से बढ़कर बताया है।
उन्होंने कहा कि आतंकवाद विश्व के सभी देशों के लिए दुश्मन की तरह है और इसके खिलाफ एकजुट होकर लड़ने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अपने पड़ोसी मुल्कों के साथ मजबूत रिश्ते बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है।
इस दौरान उन्होंने कहा कि सम्मेलन में विश्वास बहाली के कई उपायों की मदद से क्षेत्रीय संबंधों को मजबूत करने पर जोर दिया जाएगा। इस प्रक्रिया से आतंकवाद, गरीबी और चरपंथियों जैसे अन्य खतरों का मुकाबला करने कि लिए अफगानिस्तान और उसके पड़ोसी देशों के बीच समन्वय बढ़ाएगा।
इस सम्मेलन में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज भारत का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। सुषमा स्वराज मंगलवार की रात अपने समकक्ष सरताज अजीज से मुलाकात की। वहीं सुषमा स्वराज आज पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से मुलाकात करेंगी।
गौरतलब है कि अफगानिस्तान और तुर्की की पहल पर वर्ष 2011 में हार्ट ऑफ एशिया प्रक्रिया का गठन हुआ था। इस साल हो रहे हार्ट ऑफ एशिया कॉन्फ्रेंस में कुल 14 देश शामिल हो रहे हैं।
अफगानिस्तान और इस क्षेत्र में दीर्घकालिक शांति और स्थायित्व और साथ ही प्रगति और विकास को बढ़ाने के लिए क्षेत्रीय सहयोग और संपर्क को बढ़ाना है इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य है ।