Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
heavy fog in jaipur, affected air, road and rail traffic
Home Rajasthan Jaipur घने कोहरे के आगोश में जयपुर, जनजीवन प्रभावित

घने कोहरे के आगोश में जयपुर, जनजीवन प्रभावित

0
घने कोहरे के आगोश में जयपुर, जनजीवन प्रभावित
heavy fog in jaipur, affected air, road and rail traffic
heavy fog in jaipur, affected air, road and rail traffic
heavy fog in jaipur, affected air, road and rail traffic

जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में शुक्रवार को घने कोहरे में लिपटा नजर आया। सुबह जब शहरवासी अपने घरों से बाहर निकले तो चारों ओर कोहरे के कारण उन्हें 50 मीटर बाद कुछ भी दिखाई नहीं दिया। समूचा शहर कोहरे की जद में था।

शहर के मानसरोवर, मालवीया नगर, आगरा रोड, आमेर, जयपुर एयरपोर्ट, सांगानेर, प्रतापनगर जैसे बाहरी इलाकों में तो सुबह देर तक घना कोहरा छाया रहा। सुबह नौ बजे तक भी लोगों को वाहनों की लाइट जलानी पड़ी।

कोहरे के कारण सड़क और रेल यातायात तो प्रभावित रहा ही, हवाई उड़ाने पर भी असर पड़ा। एयरपोर्ट पर तो दृश्यता 25 मीटर से भी कम रही। इसके कारण जयपुर आने और यहां से जाने वाली करीब आधा दर्जन फ्लाइट्स अटक गई है। विजिबिलिटी कम होने के कारण पायलट विमान संचालित नहीं कर रहे।

कोहरे से डेढ़ दर्जन ट्रेनों पर पड़ा असर

घने कोहरे के कारण शुक्रवार को भी रेल यातायात प्रभावित हुआ है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी तरुण जैन के अनुसार, कोहरे के कारण जयपुर-इलाहाबाद आठ और अजमेर-जम्मूतवी सवा घंटे देरी से रवाना होगी।

इसके अलावा करीब डेढ़ दर्जन गाड़ियां देरी से चल रही हैं। जैन के अनुसार सियालदाह-अजमेर चौदह, हावड़ा-जोधपुर बारह, इलाहाबाद-जयपुर नौ घंटे, वाराणसी-जोधपुर आठ और खजुराहो-उदयपुर साढ़े चार घंटे देरी से चल रही है।