सबगुरु न्यूज-सिरोही। जिले में 5 दिन से लगातार हुई बारिश से हुए नुकसान का प्रथम दृष्टया आकलन जिला प्रशासन ने कर लिया है। बारिश कम होने और जिले के हर इलाके से संपर्क सधने के बाद गुरुवार को यह रिपोर्ट मिल गई है।
जिला कलक्टर संदेश नायक ने बताया कि सिरोही में सडकों, पुलों, बिजली, पानी, भवनों और अन्य में इस अतिवृष्टि से प्रथम दृष्टा करीब 54 करोड रुपये के नुकसान का आकलन किया गया है। इसकी रिपोर्ट शीघ्र सरकार को भेजी जाएगी। उन्होंने बताया बारिश कम होने के कारण गुरुवार को राहत और बचाव कार्य में सुविधा रही।