Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
सिरोही में अतिवृष्टि से हुआ 54 करोड का अनुमानित नुकसान – Sabguru News
Home Sirohi Aburoad सिरोही में अतिवृष्टि से हुआ 54 करोड का अनुमानित नुकसान

सिरोही में अतिवृष्टि से हुआ 54 करोड का अनुमानित नुकसान

0
सिरोही में अतिवृष्टि से हुआ 54 करोड का अनुमानित नुकसान
damaged bridge of aburoad
damaged bridge of aburoad

सबगुरु न्यूज-सिरोही। जिले में 5 दिन से लगातार हुई बारिश से हुए नुकसान का प्रथम दृष्टया आकलन जिला प्रशासन ने कर लिया है। बारिश कम होने और जिले के हर इलाके से संपर्क सधने के बाद गुरुवार को यह रिपोर्ट मिल गई है।

damagege road in mandar area of sirohi

जिला कलक्टर संदेश नायक ने बताया कि सिरोही में सडकों, पुलों, बिजली, पानी, भवनों और अन्य में इस अतिवृष्टि से प्रथम दृष्टा करीब 54 करोड रुपये के नुकसान का आकलन किया गया है। इसकी रिपोर्ट शीघ्र सरकार को भेजी जाएगी। उन्होंने बताया बारिश कम होने के कारण गुरुवार को राहत और बचाव कार्य में सुविधा रही।